Mandsaur News – आगामी सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाए – अनेकता में एकता मंदसौर की विशिष्टता है- कलेक्टर श्री यादव

आगामी पर्व त्यौहार के संदर्भ में जिला शान्ति समिति बैठक सम्पन्न

497

Mandsaur News – आगामी सभी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाए – अनेकता में एकता मंदसौर की विशिष्टता है- कलेक्टर श्री यादव

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । बुधवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में सम्पन्न हुई ।

IMG 20240313 WA0087

 

इस विशेष बैठक के दौरान आगामी दिनों में आने वाले पर्व जिसमे नाहर सैय्यद राष्ट्रीय एकता मेला, होलिका दहन, धुलेंडी, गुड फ्रायडे, रंग पंचमी, शीतला सप्तमी, गुड़ी पड़वा / चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, चैती चाँद, ईद-उल-फीतर, डॉ. अंबेडकर जयंति / वैशाखी, रामनवमी, महावीर जयंति और हनुमान जयंति पर्वो पर की जाने वाले शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी समाज जनों से आग्रह किया गया की होलिका दहन में हरे पौधों को ना काटा जाए। इसके स्थान पर सूखी लकड़ी एवं गोबर के कंडो का प्रयोग करें एवं संयमित रूप से होली खेले।

जिलाधीश श्री यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने कहा कि मंदसौर जिले की सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की विशिष्टता रही है आने वाले दिनों में विभिन्न वर्गों और अलग अलग समाज के पर्व त्यौहार मनाये जाना है , इस बीच लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया भी सम्पादित होना है

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्वास प्रकट किया कि प्रशासन और पुलिस को सभी वर्गों का सहयोग प्राप्त होगा ,

आप द्वय ने बताया कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी दक्षता से सेवा प्रदान करेंगे । संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं ।

 

बैठक में शांति समिति सदस्यों ने भी आवश्यक सुझाव रखे जिनपर चर्चा हुई और जरूरी निर्देश दिये ।

 

बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतमसिंह सोलंकी, शांति समिति सदस्य मुकेश काला अरुण शर्मा बंशीलाल टांक पंडित दिलीप शर्मा प्रकाश पालीवाल कन्हैयालाल सोनगरा तरुण खींची रविन्द्र पांडेय मुस्लिम समाज प्रतिनिधि एवं सी एस पी सतनाम सिंह जनसंपर्क अधिकारी डॉ ईश्वर लाल चौहान सी एमओ सुधीरकुमार सिंह एसडीएम विवेक सोनकर सहित जिला शान्ति समिति सदस्य मौजूद थे।

 

आगामी दिनों में आने वाले पर्वों के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में आदर्श आचरण संहिता का अच्छे से पालन करें। अगर कोई कार्यक्रम आयोजित होता है, तो उसकी पहले विधिवत रूप से अनुमति ली जाए। अनुमति के बाद ही कार्यक्रम आयोजित करें।

 

आगामी सभी पर्व में शासन प्रशासन के नियम अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित करें। लाउडस्पीकर को बजाने में नियमों का पालन करें। दिन में अगर लाउडस्पीकर बजा रहे हो तो उसके लिए विधिवत अनुमति ली जाए।

नगर पालिका मंदसौर त्योहार के दौरान साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें। एमपीईबी विभाग लाइट के खंभे एवं तार को अच्छे से चेक करे, कही झुके हुए ना हो। इसके लिए एक बार फील्ड विजिट करें। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि बस के रुकने के स्थान को चिन्हित करें एवं चिन्हित स्थान के बगैर हर कहीं बस खड़ी होती है, तो चालानी कार्यवाही करें।