Mandsaur News – शतरंज बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में कारगर – – खिलाड़ी श्री जोशी

जीवन की परिस्थितियों का सामना करने में दिशा देता है शतरंज - - शिक्षाविद रेणुका जोशी मानसिक विकास के साथ मोबाइल एडिक्शन हटाने का माध्यम है शतरंज - - आई टी विशेषज्ञ श्री पारिख जनपरिषद द्वारा मंदसौर में अभिनन्दन शतरंज ट्रॉफी आयोजन संपन्न

517

Mandsaur News – शतरंज बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में कारगर –
– खिलाड़ी श्री जोशी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जनपरिषद मंदसौर चैप्टर द्वारा रविवार को संस्था के 34 वीं वर्षगांठ पर
युवाओं की “अभिनंदन ट्रॉफी ” शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर विबोध प्रीस्कूल समर कैम्प समापन भी हुआ ।

टूर्नामेंट के
सबजूनियर ग्रुप में प्रथम निशीथ श्रीवास्तव द्वितीय युग श्रीवास्तव
सीनियर ग्रुप में प्रथम प्रशांत त्रिपाठी द्वितीय ऋषि जोशी रहे ।

WhatsApp Image 2023 06 11 at 4.51.11 PM 1

विजेताओं को ट्रॉफी और प्रत्येक खिलाड़ी को विबोध स्कूल की ओर से प्रमाणपत्र दिये गये ।
जनपरिषद मंदसौर चैप्टर संयोजक डॉ घनश्याम बटवाल ने संस्था की तीन दशकों की रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी । 13 जून को भोपाल में होने वाले 34 वें वार्षिक समारोह के बारे मे बताया ।
जिला शतरंज संघ अध्यक्ष एवं शतरंज सम्राट पत्रिका संपादक श्री नंदकिशोर जोशी ने कहा प्राचीन समय से शतरंज देश की पहचान रही है । इस खेल ने विश्व चेम्पियन दिये हैं । शतरंज बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में उपयोगी है ।

शिक्षाविद श्रीमती रेणुका जोशी ( भोपाल ) ने कहा शतरंज की चाल जीवन की चाल और परिस्थितियों का आइना है । इसके माध्यम से सावधान होकर सतर्क होकर हल करने में मदद मिलती है ।

WhatsApp Image 2023 06 11 at 4.51.11 PM

आई टी विशेषज्ञ श्री सचिन पारिख ने कहा शतरंज से मानसिक मजबूती के साथ निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है ।
मोबाइल एडिक्शन समस्या से दूरी भी करने में सहायक है शतरंज ।
इलेक्मेक कम्पनी डायरेक्टर एवं सीनियर इंजीनियर श्री मनीष पारीक ( जयपुर ) आदि अतिथि थे ।

WhatsApp Image 2023 06 11 at 4.51.12 PM

विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने स्वागत संबोधन में युवाओं से कहा खेलों के हारजीत होती है यह जीवन में भी लागू है ,पर महत्वपूर्ण है इसमें सहभागिताकरना ।

अतिथियों ने जनपरिषद गतिविधियों की रचनात्मक और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी ।

इस अवसर पर उद्योगपति प्रदीप बंसल , समाजसेवी किशन व्यास , कुणाल भावसार ,राहुल अग्रवाल , हर्ष पारीक , पंडित जितेंद्र व्यास , विकास जोशी , रीना सोनी , अंकित जैन , तोषी अग्रवाल , माही भावसार , नीतू तंवर , राशि पारीक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे । आरम्भ ने स्वागत विबोध स्कूल डायरेक्टर एवं टूर्नामेंट संयोजक अभिषेक बटवाल , टूर्नामेंट आयोजक पंडित जितेंद्र व्यास ने स्वागत किया ।