Mandsaur News – मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को मंदसौर में

जिला भाजपा नवीन कार्यालय भवन भूमि पूजन करेंगे 

207

Mandsaur News – मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को मंदसौर में

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने बताया कि दिनांक 10 दिसंबर को प्रातः 11ः30 बजे बाईपास स्थित हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान के सामने भारतीय जनता पार्टी जिला मंदसौर के नवीन कार्यालय भवन का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, ,प्रदेश भाजपा प्रभारी महेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि गणों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।

जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया , जिले के महामंत्री विजय अठवाल राजेश दीक्षित गणपत सिंह आंजना ने जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी से अपील की है कि इस कार्यक्रम में अपने-अपने मंडल क्षेत्र से बूथ समिति के साथ-साथ समस्त वरिष्ठजनों की कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करें। अधिक से अधिक पार्टी जन शामिल हों ।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने 10 दिसंबर मंगलवार को होने वाले नवीन भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि गणों के साथ जाकर अवलोकन किया। आवश्यक व्यवस्था की तैयारियों का अवलोकन किया ।

राजमार्ग के समीप कोई एक बीघा क्षेत्र में प्रस्तावित सर्व सुविधा युक्त संगठन जिला कार्यालय निर्माण होने जारहा है इसकी बड़ी तैयारी जिला भाजपा द्वारा की जारही है । रविवार को मौके पर जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया के साथ पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला , राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार , हितेश शुक्ला पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ,प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक मदनलाल राठौर ,गणपत सिंह आंजना राजू चावला ,शिवराज सिंह राणा राजेश नामदेव राजकुमार गुप्ता

नपा सभापति नीलेश जैन आदि शामिल रहे और तैयारियों का जायज़ा लिया ।

संगठन के माध्यम से प्रयास किये गए हैं कि भाजपा के नवीन हाईटेक प्रस्तावित कार्यालय भवन भूमि पूजन कार्यक्रम में जिले के सभी क्षेत्रों , विधानसभा मंदसौर के अलावा , मल्हारगढ़ , सुवासरा – सीतामऊ , गरोठ – भानपुरा विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी भी शामिल होकर साक्षी रहे ।

जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मंदसौर प्रवास को लेकर एक्टिव रहा । कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने व्यवस्था संबंधित जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये ।