Mandsaur News – मुख्यमंत्री कल मंदसौर जिले के – सिंचाई योजना शुभारंभ , लाडली बहना सम्मेलन में सीतामऊ सुवासरा के तीन कार्यक्रम में 5 घंटे रहेंगे

जल कलश यात्रा के साथ व्यापक तैयारी

490

Mandsaur News – मुख्यमंत्री कल मंदसौर जिले के – सिंचाई योजना शुभारंभ , लाडली बहना सम्मेलन में
सीतामऊ सुवासरा के तीन कार्यक्रम में 5 घंटे रहेंगे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुरुवार को प्रातः 11:25 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सीतामऊ – सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जवानपुरा आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12:25 बजे ग्राम जवानपुरा आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके पश्चात ग्राम जवानपुरा से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 1:15 बजे सीतामऊ आएंगे लाड़ली बहना सम्मेलन सम्बोधित करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तय कार्यक्रम अनुसार कोई दो घंटे सीतामऊ मुख्यमंत्री रहेंगे । तत्पश्चात सीतामऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 3:45 बजे मेलखेड़ा जाएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

WhatsApp Image 2023 05 10 at 9.03.38 PM

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंदसौर जिले की क्यामपुर – सीतामऊ वृहद सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे । इसके माध्यम से एक लाख हेक्टेयर रकबे और 252 गांव लाभान्वित होंगे ।

इस तारतम्य में बुधवार को दिनभर विधानसभा क्षेत्र की 252 ग्राम पंचायतों से कलश यात्रायें निकाली गई । महिलाओं युवतियों द्वारा कलश पूजन कर सिर पर जलभर कर ग्राम क्षेत्र में ढोल धमाके साथ यात्रा निकाली ।

WhatsApp Image 2023 05 10 at 9.03.37 PM

ग्राम लसुडावन भाट रेवास बापच्या बड़वन लदुना कचनारा नाहरगढ़ क्यामपुर विशनिया सहित अन्य गांवों में उत्सव जैसा माहौल बन गया ।

मुख्यमंत्री जिले में लगभग 5 घंटे रहेंगे और तीन स्थानों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।
प्रशासन , पुलिस जनप्रतिनिधियों पंचायत महिला बाल विकास आदि द्वारा व्यवस्था जुटाई जारही है । गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है और लाड़ली बहनों के सम्मेलन में उपस्थिति के प्रयास किये जारहे हैं ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के जिले में आगमन पर क्षेत्रीय विधायक एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग , वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांसद सुधीर गुप्ता वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया विधायक देवीलाल धाकड़ , मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू विधायक दिलीपसिंह परिहार विधायक राजेंद्र पांडेय हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर , सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर , जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार जिला भाजपाअध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।

भाजपा संगठन स्तर पर भी अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की अपील की गई है ।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव , एस पी अनुराग सुजानिया , सी इ ओ कुमार सत्यम , अतिरिक्त कलेक्टर आर पी वर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारी स्वयं तीनों स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये हैं ।

मेलखेड़ा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बंजारा समाज के आराध्य श्री रूपसिंह जी प्रतिमा अनावरण करेंगे ।