Mandsaur News – शासकीय कार्यो में लापरवाही ,वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना मामले में नगर परिषद सब इंजीनियर निलंबित

- कलेक्टर के आदेश

437
Nurse Suspend

Mandsaur News – शासकीय कार्यो में लापरवाही , वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना मामले में नगर परिषद सब इंजीनियर निलंबित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले की नगर परिषद नगरी में पदस्थ सब इंजीनियर जितेंद्र मारू को जिला कलेक्टर गौतमसिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है ।

कलेक्टर श्री सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक सब इंजीनियर के विरुद्ध नगर परिषद की मीटिंग में 19 मई को ठहराव किया गया उसके आधार पर यह निर्णय किया है ।

WhatsApp Image 2022 11 10 at 6.45.47 PM

सब इंजीनियर जितेंद्र मारू द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही , वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना और कर्तव्यों के प्रति गड़बड़ी के मामले हैं । इसके कारण शासन की लोक कल्याण योजनाओं के काम प्रभावित हुए हैं और पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल रहा है ।

नगर परिषद के ठहराव में निलंबन के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा सिफारिश की गई ।
इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री सिंह ने सब इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मंदसौर जिला शहरी विकास अभिकरण , जिला पंचायत कार्यालय में आमद के निर्देश दिये हैं ।