Mandsaur News -सिविल सर्जन डॉ शर्मा को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित

28 जून को होगा स्वास्थ्य मंत्रालय का समारोह

239

Mandsaur News -सिविल सर्जन डॉ शर्मा को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित

 

मन्दसौर । स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में गुणवत्ता और उत्कृष्ठ कार्यों के तहत 28 जून शुक्रवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में शासकीय इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मंदसौर के सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा सम्मानित होंगे।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आयुष्मान भारत गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के 7 सिविल सर्जनों समेत कुल 11 चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगतप्रकाश नड्डा मन्दसौर शासकीय जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा एवं अन्य चिकित्सकों को सम्मानित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक एनक्यूएएस ( NQAS ) नेशनल क़्वालिटी एश्युरेन्स स्टैण्डर्ड्स के क्षेत्र में मानक स्तर पर उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए यह पुरुस्कार दिया जारहा हैं।
गत दिनों ही केंद्र सरकार की गठित एनक्यूएएस ( NQAS ) नईदिल्ली की टीम ने मन्दसौर पहुंचकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का मूल्यांकन विभिन्न मानदण्डो के आधार पर किया था इन्ही निर्धारित मानदण्डो के आधार पर 90 फीसदी अंक मन्दसौर जिला अस्पताल को दिये थे। उसी मूल्यांकन के आधार पर मंदसौर हॉस्पिटल का चयन हुआ हैं।

जिला अस्पताल के सीमित संसाधनों में यह उत्कृष्टता मंदसौर को मिली है । जिला अस्पताल वर्तमान की उस सूची में शामिल हैं जहां सुरक्षित प्रसव और उच्च गुणवत्ता की मातृत्व सुरक्षा में दक्षता का ” लक्ष्य ” प्रमाण पत्र भी प्राप्त है साथ ही ऐनक्यूऐएस सर्टिफिकेट भी । 26 जनवरी 1956 को उद्घाटित जिला अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि मिलने से स्थानीय क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है ।

IMG 20240627 WA0045

मंदसौर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का भवन पूर्णता की ओर है तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों , प्रोफेसर , असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है और 35 से अधिक ने आमद दी है । सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा हॉस्पिटल दायित्व के साथ मेडिकल कॉलेज के जॉइन्ट डायरेक्टर एवं सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं ।

मन्दसौर के शासकीय इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय को मिली इस राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि पर सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा ने इसे पूरे अस्पताल स्टॉफ डॉक्टरों , नर्सिंग , कम्पाउंडर और प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया हैं।