Mandsaur News – पशु मेले के रंगमंच पर अश्लील डांस और फूहड़ प्रदर्शन होने पर CMO निलंबित

मंत्री ने नाराजगी जता कर निलंबन की सिफारिश की - मामला शामगढ़ का

1633

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / शामगढ़ में माँ महिषासुर मर्दिनीदेवी मेला 3 मई अक्षय तृतीया से 11 मई तक चलने वाले विशाल पशु मेला 8 मई को अश्लीलता और फूहड़ता की भेंट चढ़ गया ।नगरपालिका शामगढ़ द्वारा आयोजित पशु मेला प्रसिद्ध है और दूरदराज के व्यापारी , पशु क्रेता – विक्रेता बड़ी संख्या में हरसाल पहुंचते हैं ।

Mandsaur News - पशु मेले के रंगमंच पर अश्लील डांस और फूहड़ प्रदर्शन होने पर CMO निलंबित

इस बार स्थान बदल कर मेला आयोजित होरहा है । गत रात्रि रविवार को आयोजित म्यूजिकआर्केस्ट्रा और डांस दल द्वारा मंच की गरिमा के विपरीत अश्लीलता और फूहड़पन का खुला प्रदर्शन किया ।

Mandsaur News - पशु मेले के रंगमंच पर अश्लील डांस और फूहड़ प्रदर्शन होने पर CMO निलंबित

मंच पर पीछे माँ महिषासुर मर्दिनी की फोटो तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान , क्षेत्रीय विधायक मंत्री हरदीपसिंह डंग , प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तिगांव व जनप्रतिनिधियों की फ्लेक्स फोटो थी पर रंगमंच अश्लील डांस प्रोग्राम आयोजित हुआ ।

Also Read: लोग क्यों अपने बच्चों को बनाना चाहते हैं पूजा ?

मौके पर उपस्थित लोगों महिलाओं के विरोध पर अश्लील डांस बंद कराया गया ।
उक्त घटनाक्रम के संबंध में कांग्रेस के पवन पांडे एवं अन्य ने कड़ी कार्यवाही की मांग कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया ।

Mandsaur News - पशु मेले के रंगमंच पर अश्लील डांस और फूहड़ प्रदर्शन होने पर CMO निलंबित

मामले में अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) गरोठ से प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। प्रतिवेदन के अनुसार श्री नासिर अली खॉ , मुख्य नगरपालिका अधिकारी , शामगढ़ के द्वारा शासकीय पशु मेले में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम करवाया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा जाने बिना ही उसे मुक्त रूप से संचालित होने दिया गया , जो इनकी अपने पदैन कर्तव्यों के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करता है। उक्त घटनाक्रम हेतु श्री नासिर अली खॉ , मुख्य नगरपालिका अधिकारी , शामगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है।

 

Also Read: Scindia’s Home Entry in Bhopal : सिंधिया ने राजधानी में गृह प्रवेश किया, दिग्विजय और उमा भारती के पड़ोसी बने 

ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश भोपाल एवं जिला कलेक्टर गौतमसिंह से चर्चा कर तुरंत सीएमओ को निलंबित करने के निर्देश दिये ।

मंत्री श्री डंग ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री को पत्र भी लिखा है ।
मंदसौर कलेक्टर गौतमसिंह ने सी एम ओ पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आयुक्त उज्जैन संभाग को लिखा है ।
तत्काल प्रभाव से शामगढ़ नगर पंचायत का प्रभार नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर को सौंपा है ।