Mandsaur News – सहकारिता जिले की प्रगति का आधार है – CEO श्री हरसोला
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । हमारे क्षेत्र में सहकारिता की जड़ें बहुत गहरी हैं और सामूहिकता के साथ जिले की प्रगति का आधार भी है , व्यापक स्तर पर सहकारी बैंक से जुड़ाव बना हुआ है इसे मजबूत करें और प्रचलित योजनाओं का लाभ उठायें यह कहा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार हरसोला ने । आप गत दिवस जिला मुख्यालय की तीन बैंक शाखाओं के वार्षिक ग्राहक मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
इस अवसर पर ओद्योगिक शाखा , बैंकिंग शाखा और सिटी ब्रांच क्षेत्र से जुड़े किसान , ऋण प्राप्तकर्ता , अमानतदार , युवा उद्यमी , महिला खातेदार बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
सीईओ श्री हरसोला ने जानकारी में अवगत कराया कि मंदसौर नीमच जिले में सहकारी बैंक की 35 शाखाओं और 172 प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में हर वर्ग को लाभन्वित किया जा रहा है ।
शून्य प्रतिशत दरों पर किसानों , पशुपालकों , फ़िशरमेन आदि को क्रेडिट कार्ड से ऋण उपलब्ध है ।
इसके साथ कृषि आदानों , पशुओं की खरीद पर भी मध्यकालीन कृषि ऋण योजना प्रचलित है ,इसके अलावा गैर कृषि क्षेत्रों व्यापार , भूमि , आवास के साथ व्यक्तिगत ऋण सुविधा प्रदान की जारही है , आपने उपस्थित जन के साथ मंदसौर नीमच जिले के समस्त जुड़े वर्ग से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की ।
तीन सहकारी बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि अमानतदारों , किसानों , महिला ग्राहकों को बैंक प्रबंधन द्वारा शॉल श्रीफ़ल और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
ग्राहक मिलन समारोह में बैंक खातेदारों वीरेंद्रसिंह पुरावत , श्रीमती सुशीला चौहान , मुकेश काला , प्रकाश पारिख , डॉ घनश्याम बटवाल , बैंकिंग प्रबंधक राजेन्द्र गुप्ता , लोकेंद्र कुमावत , सिटी ब्रांच प्रभारी श्रीमती भारती चौहान आदि ने समस्याओं के साथ सुझाव प्रस्तुत किये ।
सीईओ श्री हरसोला ने त्वरित समाधान के लिए आश्वस्त किया ।
विभिन्न क्षेत्रों से आये बैंक खातेदार डॉ श्वेता पांडेय , रूपेंद्र पण्डिया , आशीष गुप्ता , सुशील बरानिया , गोपाल कुमावत , पंडित पुरषोत्तम जोशी , सुश्री ज्योत्सना परमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे , बैंक प्रबंधन द्वारा सभी का सम्मान किया गया ।
ग्राहक मिलन समारोह संचालन और आभार ओद्योगिक शाखा प्रबंधक नरेंद्रसिंह चंद्रावत ने किया ।