Mandsaur News: कलेक्‍टर ने तीन आदतन अपराधी को किया जिलाबदर, आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रशासन सतर्क

908

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रशासन एवं पुलिस सतर्क हो गई है। जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री गौतम सिंह द्वारा समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने बताया कि निष्पक्ष एवं सुचारू चुनाव हों प्रयास किये जा रहे हैं|

श्री गौतमसिंह ने म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत तीन आदतन अपराधी चरणसिंह पिता लक्ष्‍मणसिंह राजपूत निवासी गरोड़ा थाना भावगढ़, विजय उर्फ कप्‍तान पिता जीवनलाल गौसर निवासी 12 क्‍वार्टर तंवर कॉलोनी मंदसौर थाना कोतवाली एवं श्‍याम उर्फ श्‍यामलाल पिता कन्‍हैयालाल कटलाना निवासी लदूना थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।

कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह ने आदेशित किया है कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

जिले के अन्य मामलों की समीक्षा जारी है। संभावना है कि चुनावों को देखते हुए प्रशासन कड़े कदम लेगा।