Mandsaur News – कलेक्‍टर ने चार डॉक्टर्स सहित 6 अधिकारियों के वेतन काटने का दिया आदेश

372

Mandsaur News – कलेक्‍टर ने चार डॉक्टर्स सहित 6 अधिकारियों के वेतन काटने का दिया आदेश

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले में शामगढ़ एवं सीतामऊ भ्रमण के दौरान संजय श्रीवास्‍तव मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शामगढ़, शामगढ़ कृषि उपज मंडी सचिव पर्वतसिंह यादव, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सीतामऊ में पदस्‍थ डॉ. अर्जुन अटोलिया, डॉ. राहुल पाटीदार, डॉ. विष्‍णु गहलोत एवं डॉ. शकील मंसूरी बिना पूर्वानुमति के मुख्‍यालय से अनुपस्थित पाए गए।

अधिकारियों से अनुपस्थिति के संबंध में स्‍पष्टिकरण चाहा गया।
स्‍पष्टिकरण समाधान कारक नहीं होने पर संजय श्रीवास्‍तव मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शामगढ़, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सीतामऊ में पदस्‍थ डॉ. अर्जुन अटोलिया, डॉ. राहुल पाटीदार, डॉ. विष्‍णु गहलोत एवं डॉ. शकील मंसूरी का एक दिवस का वेतन काटने आदेश जारी किया।

कलेक्टर की कार्यवाही से जिले के प्रशासनिक क्षेत्र में हलचल है ।