मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिले में पंचायत चुनाव का प्रथम चरण निपटते ही राजनीतिक दलों ने नगर निकाय निर्वाचन पर ध्यान केंद्रित किया है।
मंदसौर नगर पालिका एवं दस नगर परिषदों में 190 पार्षदों के लिए चुनावी रणनीति तैयार करते हुए भाजपा और कांग्रेस संगठन ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये हैं।
दोनों ही दलों में घोषित प्रत्याशियों के विरुद्ध पार्टी के ही लोग वार्डो में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके कारण परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
कांग्रेस ने पहल करते हुए मंदसौर में निष्कासन की कार्यवाही की है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील ने शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख की अनुशंसा पर मंदसौर नगर पालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी 6 कांग्रेसजनों को निष्कासित करते हुए प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिये निलंबित किया है।
वार्ड क्रमांक 30 से नरगिस लियाकत नीलगर, याकत नीलगर, वार्ड क्रमांक 24 से श्रीमती केसर चुडेलिया, वार्ड क्रमांक 20 से मधुबाला मसानिया, अनिल मसानिया, श्रीमती ममता चौहान एवं परमानंद चौहान की गतिविधि को पार्टी संविधान के खिलाफ करार देते हुये निष्कासन की कार्यवाही की है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि पार्टी जिलाध्यक्ष द्वारा शेष बचे बागियो की आगामी गतिविधियो की समीक्षा के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जिले की दस नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से पार्टी विरोधी गतिविधियों वाले लोगों की सूची मांगी है।
सूची अनुसार उनकी निलंबन तथा निष्कासन की कार्यवाही होगी।
इधर भाजपा संगठन ने मंत्री, सांसद, विधायक के माध्यम से कई दावेदारों की नाम वापसी कराई है फिर भी मंदसौर सहित अन्य स्थानों पर अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध पार्टी के लोग चुनावी मैदान में डटे हैं। भाजपा ने अभी अनुशासन की कोई कार्यवाही नहीं की है।
मंदसौर जिले में नगर निकाय चुनाव का प्रथम चरण मतदान 6 जुलाई को होना है।