Mandsaur News: कांग्रेस किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही – कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन

349

Mandsaur News: कांग्रेस किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही – कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन

राज्यपाल के नाम मल्हारगढ़ में सौंपा ज्ञापन – सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाज़ी

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर शुक्रवार 20 सितम्बर दोपहर को किसान न्याय यात्रा के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्री रविन्द्र परमार को सौंपा।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन ने किसानों नागरिकों और कॉंग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में व प्रदेश में भाजपा सरकार काबिज है, जब जब भाजपा सत्ता में रही है सबसे ज्यादा दुःखी एवं परेशान अन्नदाता किसान ही रहा है।

विधायक श्री जैन ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसान, गरीब, मजदूर, सर्वहारा वर्ग की बात करी है किसानों की लड़ाई हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ रहे है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता।

कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने कहा की किसान आज खून के आंसू रोरहा है लेकिन सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नही है कांग्रेस किसान हित में लगातार आंदोलन,ज्ञापन के माध्यम से किसानों को मुआवजा व बीमे की मांग कर रही है।

🔸ज्ञापन राज्यपाल के नाम दिया

सोयाबीन, धान गेंहू की भाव वृद्धि मांग को लेकर व अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन मल्हारगढ़ एसडीएम रविन्द्र परमार को सौंपा।

ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा ने करते हुए बताया कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों में दयनीय स्थिति है और त्राहि त्राहि मची हुई है ओर जो ज्वलन्त समस्या वर्तमान में है उनमें किसानों की समस्या महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में फसलों पर विशेषकर सोयाबीन व उड़द की फसल पर पिलामोजेक, इल्लियों का जबरदस्त प्रकोप है अफलन की भी स्थिति है।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 17.20.06

कीटनाशक भी काम नही कर रहे है किसान काफी दुःखी एवं परेशान है।क्योंकि महंगा खाद बीज लाकर फसल बोई है लागत मूल्य तो दूर की बात, मजदूरों को मजदूरी भी जेब से ही देना पड़ रही है। खेती किसानी लगातार घाटे का सौदा होती जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होने की भी बात कही थी पर किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम बिल्कुल नहीं मिल रहा है। किसान कर्ज में डूबा चला जा रहा है। साथ ही किसानों की फसल 40 प्रतिशत की जगह 100 प्रतिशत खरीदी की जाय, सोयाबीन 6000 – 8000, धान 3100, गेंहू 2700 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाय।

विपक्ष के नेता, जननेता श्री राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी किये जाने पर इन पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाय।

🔸 चौराहे से जमकर नारेबाजी कर रैली निकाली

कांग्रेसजनों ने व किसानों ने काकागाड़गिल चौराहे से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक एक जोरदार गर्मजोशी के साथ रैली प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निकाली।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 17.20.08

इस अवसर पर मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुखराज दशोरा, धुंधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव, तुलसीराम पाटीदार, महामन्त्री अजित कुमठ, रामचन्द्र करुण, बाबुखा मेवाती, मुकेश निडर, किसान नेता कचरूलाल चढ़ावत, सचिव नागेश्वर चौहान, जनपद सदस्य गणपत पंवार, श्यामलाल मालवीय, पुष्पा डाँगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती, पिपलिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, अनिल गुर्जर, मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया, भूपेंद्र महावर, सरफराज मेव, भेरूलाल पप्पू गुर्जर, सेक्टर अध्यक्ष खुमान सिंह, डॉ शौकीन सोलंकी, नेमीचंद डाका, हाफिज भाई, यूसुफ मेव, अनिल मुलासिया, राजमल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, महेश सेन, फारुख पठान, परमानंद पाटीदार, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, विनोद मालवीय, सुरेंद्र सिंह शक्तावत, नईम, दिलीप मुंगड, भाई, गजराज सिंह हरसोल, रामनारायण मालवीय, सागरसिंह रिंच्छा, लालजी धनगर रिंच्छा, कारुकाल, गोरधन, नाथूलाल, शोभाराम पडियार, अरविंद पाटीदार, रामनारायण डाँगी, राजमल पाटीदार, जगदीश माकनिया, भारतलाल मारू, दीपक पाटीदार, गौरव पाटीदार, भूरा खा मेव, रामगोपाल शर्मा, राजू गुर्जर, विपिन तिवारी, भवरलाल सिंधम, सहित बड़ी संख्या में किसान एवं काँग्रेसजन मौजूद थे।