Mandsaur News – कांग्रेस ने मंदसौर नीमच जिले के प्रभारी बनाये – दिग्विजयसिंह के हाथों रहेगी कमान ?
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की ख़ास ख़बर
मंदसौर । प्रदेश कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की गुरुवार को संपन्न बैठक के तत्काल बाद प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के निर्देश पर शुक्रवार शाम मध्यप्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संगठन प्रभारी एवं सह प्रभारियों की लिस्ट जारी हुई ।
नवगठित कार्यसमिति में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह के हस्ताक्षर से शुक्रवार शाम जारी सूची में 71 शहरी एवं ग्रामीण जिलों के प्रभारी एवं सहप्रभारी बनाये गए हैं ।
चार पन्नों की सूची में मंदसौर जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री एवं विधायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र , प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह को बनाया गया है । सहप्रभारी संगठन सचिव हेमंत चौहान को बनाया है ।
इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र के जिले नीमच का दायित्व पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रभुदयाल गेहलोत के पुत्र हर्षविजय गेहलोत को प्रभारी नियुक्त किया है । सहप्रभारी हरपाल ठाकुर होंगे ।
माना जारहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के प्रभाव क्षेत्र के मंदसौर – नीमच जिले में संगठन की कमान पुनः उनके अनुकूल होगी ।
इन दिनों कांग्रेस में संगठन चुनावों की प्रक्रिया चल रही है और नई कार्यसमिति गठित होने के साथ संगठन गतिविधियों को गति देने का लक्ष्य है ।
इधर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा में भी संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया चल रही है ।
दोनों ही प्रमुख दलों में पदों के लिये विभिन्न गुटों एवं समर्थकों में उठापटक और जोरआजमाइश प्रकट रूप से और अंदर खाने चालू है ।
मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन विधायक चुने गए हैं और वे स्पष्ट कर चुके हैं कि संगठन में योग्य व्यक्ति को जिलाध्यक्ष दायित्व मिले ।
वहीं नीमच जिले में वर्तमान अध्यक्ष अनिल चौरसिया को भी बदले जाने की अटकलें हैं ।
हाल में सम्पन्न लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बड़ी पराजय मिली । संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों में से मात्र एक सीट मंदसौर पर कांग्रेस जीत पाई ।
लोकसभा चुनाव में तो सभी आठ सीटों पर भारी अंतर से कांग्रेस को पराजय झेलनी पड़ी ।
धरातल पर देखें तो दो दशकों से सत्ता से बाहर ( कमलनाथ सरकार छोड़कर ) चल रही कांग्रेस अभी भी एकजुट नहीं है , गुटों की खींचतान अक्सर देखने में आई है ।
अबजब जयवर्धन सिंह और हर्षविजय गेहलोत को दोनों जिले का प्रभारी बनाया गया है वे कैसे सामंजस्य स्थापित करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा ।
बहरहाल जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्णय का स्वागत किया है