Mandsaur News: कोरोना की दस्तक- एक की रिपोर्ट पॉजिटिव – सजगता और सतर्कता की अपील

995

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। लग्नसरा और अक्षय तृतीया के पहले कोरोना की चौथी लहर की दस्तक हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मंदसौर विकास खण्ड के ग्राम फतेहगढ़ के 65 वर्षीय व्यक्ति जांच में पॉजिटिव पाया गया है। शुक्रवार शाम को मिली 222 टेस्टिंग रिपोर्ट में यह जानकारी मिली।

जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से सजगता और सतर्कता की अपील की है।

मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के एल राठौड़ ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करें। यथासंभव मास्क लगाएं।

संयुक्त रूप से बताया गया है कि बच्चों के टीकाकरण के साथ समयानुसार बूस्टर डोज वैक्सीन लगवाए। सुरक्षा ही बचाव है।

स्वास्थ्य विभाग के डॉ एम एल कश्यप के मुताबिक जिले में अबतक 10 हजार 208 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 10 हजार 75 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

प्रथम लहर में 2827, दूसरी लहर में 6236, तीसरी लहर 1145 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जिले में कुल 131 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई और शुक्रवार तक 3 लाख 62 हजार से अधिक टेस्ट किये गए हैं|

जिले के शामगढ़ में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पन्न हुआ। क्षेत्रीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग की उपस्थिति रही।

मंत्री श्री डंग ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेने तथा कोरोना संक्रमण से बचावका आव्हान किया। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहा। सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।

इधर डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है। जिला मुख्यालय मंदसौर के चालीस वार्डों सहित, तहसील केंद्रों पर मच्छरों की भरमार हो रही है।

शुक्ला कॉलोनी, तिरुपति नगर, हाफ़िज कॉलोनी, यश नगर के नागरिकों ने विधायक, कलेक्टर एवं सीएमओ नगर पालिका का ध्यान आकर्षित किया और मच्छरों से निजात उपाय कराने का आग्रह किया|