Mandsaur News – जिले के भानपुरा में मृत तेंदुआ मिला, वन विभाग कर रहा जांच 

511

Mandsaur News – जिले के भानपुरा में मृत तेंदुआ मिला, वन विभाग कर रहा जांच 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के गरोठ – भानपुरा क्षेत्र के तीर्थ स्थान बड़ा महादेव मंदिर एरिये की सड़क किनारे झाड़ियों में सोमवार को मृत तेंदुए का शव पाया गया । क्षेत्र के नागरिकों ने वन एवं पुलिस विभाग को सूचना दी ।

मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा और मृत तेंदुए को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

भानपुरा वन विभाग के अंकित सिंह भदौरिया ने बताया कि झाडियों में मिले शव के आसपास रक्त धब्बे भी पाए गए हैं , प्रथम दृष्टया हिंसक पशुओं के संघर्ष में तेंदुए की मौत हो सकती है ?

मर्ग प्रकरण दर्ज़ कर पोस्टमार्टम कराया है । रिपोर्ट से खुलासा होगा कि कि किन कारणों से तेंदुए की मृत्यु हुई

IMG 20240115 WA0145

वन विभाग के साथ पुलिस और नागरिक भी मौके पर रहे । बड़ा महादेव मंदिर दर्शन के बाद अनेक लोगों ने तेंदुए के मृत शरीर को जिज्ञासा के साथ देखा । पुलिस को लोगों को हटाना पड़ा ।

लोगों ने आशंका भी व्यक्त करते हुए बताया कि खाल तस्करी से जुड़े तत्वों का हमला भी हो सकता है ?

तेंदुए की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तथ्य सामने आएंगे ।