Mandsaur News:उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने पशुपतिनाथ की शाही सवारी अखाड़े में दिखाए तलवारबाज़ी के करतब रहा आकर्षण का केन्द्र
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । अठाइस सालों से मंदसौर की अद्वितीय अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव की निकलने वाली शाही सवारी में आज सोमवार को रजत प्रतिमा के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा की तलवारबाज़ी आकर्षण का केन्द्र बन गई ।
सावन के अंतिम सोमवार को प्रातः पशुपतिनाथ महादेव की सवारी रवाना होने के बाद मुख्य मार्ग पर उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बाएं हाथ में तलवार और सीधे हाथ में ढाल पकड़ कर कलाबाजियां बताते हुए जमकर शानदार पेशेवर अंदाज़ में प्रदर्शन किया ।
पशुपतिनाथ की शाही सवारी में अखाड़े और व्यायाम शाला के पहलवानों , युवाओं के दल शामिल थे । श्री देवड़ा ने स्व. कल्याण गुरू के शिष्य उस्ताद श्री तुलसीराम पहलवान के महाकालेश्वर व्यायाम शाला
भोईवाडा के दल के साथ तलवारबाज़ी का प्रदर्शन किया । देखने वालों ने ध्यान दिया कि उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने अपने शूज़ उतारे और शस्त्र को नमन करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में भी शस्त्र को झुक कर नमन किया । इसके बाद अखाड़े के उस्ताद , कलाकारों , ढोल वादकों को सम्मान करते हुए भेंट भी की ।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति प्रकाश जाजपुरिया , अम्बालाल चौहान , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली , स्नेहिल शर्मा सहित अन्य पहलवान उपस्थित थे । इस मौके पर श्री देवड़ा की पत्नी श्रीमती रेणु देवड़ा मौजूद रहकर उत्साह वर्धन कर रही थी ।
इसके पहले श्री देवड़ा ने सपत्नीक पशुपतिनाथ की पुजा अर्चना की और शाही सवारी का रथ खींचा ।
ज्ञातव्य है कि 67 वर्षीय मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के विधायक श्री देवड़ा अविभाजित मंदसौर – नीमच जिले के रामपुरा निवासी हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ग तक प्रशिक्षित स्वयं सेवक हैं । शाखाओं में शारीरिक और व्यायाम गतिविधियों में तलवार , लाठी , सहित अन्य अस्त्र – शस्त्र में निपुणता हांसिल की है ।
बाएं हाथ से तलवार चलाई और वे अपने हस्ताक्षर भी बाएं हाथ से करते हैं ।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा की तलवारबाज़ी करतब की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होरही है जिसमें दक्षता के साथ धारदार हथियार तलवार का सफ़ाई के साथ प्रदर्शन किया ।
अखाड़े के उस्ताद ने बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया।