Mandsaur News – जिला पंचायत बैठक में खनिज , सिंचाई और जलजीवन मिशन विभागों की गड़बड़ी को लेकर नाराजगी – दिये सुधार के सख्त निर्देश

627

Mandsaur News – जिला पंचायत बैठक में खनिज , सिंचाई और जलजीवन मिशन विभागों की गड़बड़ी को लेकर नाराजगी – दिये सुधार के सख्त निर्देश

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । विधानसभा चुनाव बाद आचार संहिता हटाये जाने बाद लम्बी अवधि बाद जिला पंचायत में सामान्य प्रशासन एवं साधारण सभा की बैठक बुधवार दोपहर हुई ।

बैठक की अध्यक्षता श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने की । उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव , जिला पंचायत सदस्यों , सभापति एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही ।

हंगामेदार वातावरण में जिला पंचायत मंदसौर की सामान्य प्रशासन व साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई ।सामान्य प्रशासन की बैठक में तिमाही बजट की स्वीकृति के साथ-साथ जिला पंचायत की बैठकों में विधि एवं वित्त विशेषज्ञ की नियुक्ति और जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायत को श्री नरेंद्र मोदी उत्कृष्ट स्वच्छ ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र देने का संकल्प पारित हुआ ।

साधारण सभा की बैठक में अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रभारी खनिज अधिकारी श्रीमती भावना सेंगर के कार्यों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और इन्हें अपने कार्यों में सुधार लाने और जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय पर उत्तर देने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में सदस्यों द्वारा बताया गया कि खनिज अधिकारी के उदासीन रवैये के कारण जिले में अधिकांश खदानों में चारों तरफ तार फेंसिंग नहीं होने, सूचना पट्ट नहीं लगने से प्रतिवर्ष डूबने की दुखद घटनाएं घटित हो रही है। साथ ही खनिज अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जिले में मनमाना अवैध उत्खनन होरहा है । वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की गोचर भूमियों पर अवैध उत्खनन होने के मामले भी जिला पंचायत सदस्यों ने उठाये ।

इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार द्वारा खनिज अधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि वे अपने विभागीय कार्यों में सुधार लाएं अन्यथा जिला पंचायत द्वारा शासन को इनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।

IMG 20231220 WA0082

बैठक में उपस्थित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह निर्देशित किया कि शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई योजना में ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य गुणवत्ता विहीन है कई जगह पाइप की गहराई 4 फीट गहरी ना होकर एक या दो फीट पर ही पाइप बिछाए गए हैं और जिससे जुताई के समय ही पाइप बाहर आ रहे हैं इस पर एक विस्तृत जांच कर मुझे अवगत कराया जाए और जहां-जहां कार्य गुणवत्ता विहीन हुआ है उसमें तुरंत सुधार लाकर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराया जाए। वर्तमान में बिछाये गए पाइप से पर्याप्त जल नहीं मिल रहा है । गहराई से पाइप नहीं लगाए गए हैं । निर्धारित मानकों का पालन भी नहीं किया गया है । 1600 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना लक्ष्य से भटक रही है ।

IMG 20231220 WA0083

जल जीवन मिशन अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदस्यों एवं सभापति की मांग आधार पर निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीसी रोड खोदकर जो पेयजल की पाइपलाइन बिछाई जा रही है उसे कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए और सीसी रोड को पुनः रिपेयर समय सीमा में ही किया जाए ताकि ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।बैठक में मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।