Mandsaur News: मंदसौर के डॉ बटवाल बने जनपरिषद के प्रांतीय सहसचिव

435

Mandsaur News: मंदसौर के डॉ बटवाल बने जनपरिषद के प्रांतीय सहसचिव

प्रांतीय समिति का हुआ पुनर्गठन

(मीडियावाला न्यूज़)

मंदसौरl अखिल भारतीय स्तर की गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संस्था जन परिषद के संयोजक श्री रामजी श्रीवास्तव की अनुशंसा पर जन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री एन के त्रिपाठी ने, *समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल* को जन परिषद का प्रांतीय सह सचिव मनोनीत किया हैl

जनपरिषद की प्रांतीय इकाई पुनर्गठन में पूर्व आईएए श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, पूर्व आईपीएस श्री महान भारत सागर उपाध्यक्ष, आष्टा के श्री रऊफ खान लाला, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री रघुवीर तिवारी, श्री नितिन श्रीवास्तव एवं अन्य प्रांतीय सचिव मनोनित किये गए हैं।

मंदसौर के डॉ बटवाल के साथ श्री अरुण खरे, श्री सुधीर विद्यार्थी (दमोह), श्री राजेश प्रखर (कटनी), श्री शुभदीप खरे (शहडोल) आदि जॉइन्ट सेक्रेटरी बनाये गए हैं। श्री बलराम जसूजा एवं श्री अरविंद श्रीवास्तव अनुशासन समिति प्रमुख होंगे। इसी प्रकार जनपरिषद की महिला विंग गठित कर दायित्व सौंपे गए हैं।

मंदसौर के नवनियुक्त जॉइन्ट सेक्रेटरी डॉ बटवाल मीडियावाला न्यूज़ पोर्टल के वरिष्ठ संवाददाता हैं।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 15.25.04

ज्ञातव्य है कि जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है, जो गत 35 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है। संस्था पर्यावरण सुधार और जागरूकता केंद्रित दस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है।

प्रदेश संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रामजी श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि जनपरिषद संस्था के इस समय पूरे देश में 210 से अधिक चैप्टर एवम् विदेशो में 6 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं। जनपरिषद संस्था का मुख्य आधार मानवीय, सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण हैl

*डॉ घनश्याम बटवाल* के प्रांतीय जॉइन्ट सेक्रेटरी पद पर हुए मनोनयन पर दशपुर प्राच्य शोध संस्थान निदेशक पुराविद डॉ कैलाश चंद्र पांडेय, पूर्व आई जी पुलिस श्री अशोक सोनी, पूर्व संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री राजा दुबे, सेल्सटैक्स पूर्व जॉइन्ट कमिश्नर श्री जे सी आचार्य, नोसेना के पूर्व वाइस एडमिरल श्री जयवंत कोरडे, कॉलेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, सार्थक संस्था अध्यक्ष डॉ उर्मिला सिंह तोमर, सीनियर फिजीशियन डॉ विजय शंकर मिश्र, कृषि वैज्ञानिक श्री नरेंद्र सिंह सिपानी, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, विधायक श्री विपिन जैन, विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, युवा कोन उपाध्यक्ष श्री सौमिल नाहटा, जिला धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष श्री सुभाष गुप्ता, संयोजक श्री विनोद मेहता, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल सोनगरा, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी, सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा, लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिवेदी, मानव अधिकार आयोग मित्र डॉ के एल राठौड़, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौड़, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सुराणा, रेडक्रॉस चैयरमेन श्री प्रितेश चावला, अभय मेहता, सुनील बंसल, शिक्षाविद अजीजुल्लाह ख़ालिद, स्वच्छता एम्बेसडर श्री राजाराम तंवर, भारत विकास परिषद के घनश्याम पोरवाल, अजय शर्मा, मारवाड़ी संगठन के श्री दिलीप सेठिया, अभा.साहित्य परिषद अध्यक्ष श्री नरेंद्र भावसार, पेंशनर्स महासंघ सचिव श्री नन्दकिशोर राठौर, टीवी आर्टिस्ट श्री संजय भारती, फ़िल्म डायरेक्टर श्री प्रदीप शर्मा, धर्म धाम गीता..भवन ट्रस्ट सचिव श्री अशोक त्रिपाठी, व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री शरद धींग, सिंधी पंचायत प्रमुख श्री वासु भाई सेवानी, श्री काऊ सेठ जजवानी, समाजसेवी श्री नाहरूखान मेव, श्री अरुण शर्मा, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष भंडारी, सचिव श्री कुलदीप सिंह चौहान, सी ए.चैप्टर सचिव श्री विकास भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विनय दुबेला, स्पिक मैके के श्रीमती चंदा अजय डांगी, श्री ब्रजेश मारोठिया, सचिन पारिख, श्री विक्रम विद्यार्थी, श्री अरविंद संघवी, श्री गोपाल गुरु
एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों संगठनों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।

आशा व्यक्त की है कि जनपरिषद के माध्यम से नगर और जिले में सेवा प्रकल्पों का लाभ सबको मिलेगा।

नवनियुक्त जनपरिषद जॉइन्ट सेक्रेटरी डॉ घनश्याम बटवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी, महासचिव श्री रामजी श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मार्गदर्शक मण्डल के प्रति आभार जताया है और विश्वास व्यक्त किया है कि मंदसौर जनपरिषद इकाई सेवा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करेगी।