Mandsaur News – मंदसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही अवैध शराब के साथ छ: आरोपी गिरफ्तार ।

256

Mandsaur News – मंदसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही अवैध शराब के साथ छ: आरोपी गिरफ्तार ।

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । रविवार को पुलिस की चौकसी से नईआबादी थाने को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 6 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है ।

मन्दसौर पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्‍द द्वारा जिले में अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णत- प्रतिबंध लगाने व प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं ।

इस तारतम्य में नई आबादी प्रभारी निरीक्षक श्री वरूण तिवारी के एवं पुलिस टीम पुलिस थाना नई आबादी पर आसूचना संकलन तंत्र एवं मुखबिर सूचना के आधार पर वाहन रविवार को चेकिंग के दोरान एक संदिग्‍ध मारूती कम्‍पनी की सुपर कोरियर वेन वाहन केा घेराबंदी कर रोका गया । वाहन में सवार संदेही व्‍यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास करने पर पुलिस टीम द्वारा तत्‍परता से सभी को पकडा तथा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुल 100 पेटी पावर बीयर कुल 1200 लीटर , 10 पेटी मसाला शराब (500 क्‍वाटर) एवं 10 पेटी देशी प्‍लेन शराब (500 क्‍वाटर) कुल 1380 लीटर शराब होना पायी गयी । उक्‍त शराब के परमीट व लायसेंस नहीं होने से उक्‍त शराबी विधीवत् जप्‍त कर वाहन में सवार सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्‍त करने में सफलता मिली

 

मन्दसौर थाना नई आबादी पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रं. 199/24 धारा 34(2) आबकारी अधि. के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया1 गिरफ्तार शुदा आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में उक्‍त अवैध शराब श्रवण सिंह से लाना बताया गया था जिसे भी प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर गिरफ्तार किया गया , प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं

दो आरोपियों के पूर्व में भी गंभीर धाराओं के अन्‍तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध हैं

1 कमल पिता रूघनाथ चन्‍द्रवंशी निवासी चल्‍दू थाना जीरन वायडीनगर 247/21 34(2)आबकारी एक्ट

2 वायडीनगर मन्दसौर 05/22

294,323,325,506,34भादिव

3 जीरन जिला नीमच 353/23

147,148,149,307,323,506

2 अर्जून पिता रूघनाथ चन्‍द्रवंशी निवासी चल्‍दू थाना जीरन जिला

1 नीमच वायडीनगर 05/22

294,323,325,506,34भादिव

2 जीरन जिला नीमच 353/23

147,148,149,307,323,506

गिरफ्तारशुदा 6 आरोपियों में 1. कमल पिता रूघनाथ चंद्रवंशी उम्र 27 निवासी चल्‍दू थाना जीरन जिला नीमच, 2. युवराज पिता जोजन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी लसुडिया थाना सलसलाई जिला शाजापूर, 3. अर्जून पिता रूघनाथ चन्‍द्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी लच्‍दू थाना जीरन जिला नीमच, 4. जगदीश पिता बापूलाद मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी बारवरदा थाना धामोतर जिला प्रतापगढ , 5. शंकर पिता हरजित मीणा उम्र 18 वर्ष निवासी बारावरदा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ, 6. श्रवण सिंह पिता मूल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बीकानेर हा.मु. रामटेकरी मन्‍दसौर शामिल हैं ।

 

जप्‍तशुदा मश्रूका – 100 पेटी बीयर ‘टीन’ “पॉवर -1000” (प्रत्‍येक पेटी में 24 नग), 10 पेटी देशी प्‍लेन (प्रत्‍येक पेटी में 50 नग ), 10 पेटी मसाला शराब (प्रत्‍येक पेटी में 50 नग ) 1200 लिटर बीयर सहित कुल 1380 लिटर शराब व

एक मारूती कम्‍पनी की सुपर कोरियर वेन नं. MP44LA1317

पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार-उक्त कार्यवाही में वरूण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी ,. सुनिल तोमर, तरूण देवडा रोहित जाट, नरेन्‍द्र सॉवलिया, नेमाराम का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।