Mandsaur News: जिले में चुनावी सरगर्मी शुरू, प्रशासन और पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, 9 हजार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

800 सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात

581
नगरीय-पंचायत चुनावों में एक बार फिर पंद्रह साल बनाम पंद्रह माह ...

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज़ हो गई है।

वहीं निष्पक्ष और निर्विघ्न निर्वाचन के लिए प्रशासन, निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस बल चौकसी बढ़ाकर सक्रिय हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौतमसिंह द्वारा मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कराया है वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर कंट्रोल रूम पर समीक्षा की है।

पंचायत चुनाव में प्रथम चरण मतदान 25 जून और नगर निकाय मतदान 6 जुलाई से होगा।

जिले में प्रतिबंधात्मक धारा 144 लागू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर गत दिनों आई आपत्तिजनक पोस्ट पर संज्ञान लेकर प्रकरण भी दर्ज़ हुए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र क़ायम है कुछ उपद्रवियों एवं विघ्नसंतोषी लोगों द्वारा फर्जी मैसेज फॉरवर्ड हुए उनपर ध्यान नहीं देवें। प्रशासन और पुलिस हर समय तैयार और तत्पर है। अफवाहों को नजरअंदाज करें।

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि जिले में अमन चैन के लिए पुलिस बल चौकस है। असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जिले में 9 हजार से अधिक क्राइम प्रवृत्ति के लोगों को बाउंड ओवर किया गया है। आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए 80 लोगों को जिलाबदर किया है। 4200 से अधिक लायसेंसी शस्त्र पुलिस थाना क्षेत्रों में जमा किये हैं।

चुनावों और अपराधों पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के निर्देशन में पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण हो रहा है।

एस पी श्री सुजानिया के अनुसार जिले में 800 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। प्रशासन और पुलिस की समीक्षा में चिन्हित 17 अंतरप्रांतीय एवं 14 अंतरजिला सीमाओं की निगरानी बढ़ाई है । निर्वाचन के 48 घंटे पूर्व बॉर्डर एरिया सील किया जायेगा।

अवैध शराब, मादक़ द्रव्य तस्करी, सीमा से अधिक नकदी धनराशि, अवांछित तत्वों की आवाजाही पर विशेष नज़र रखी जा रही है। चेकपोस्ट पर रजिस्टर में रिकॉर्ड संधारण किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस दोनों चुनावों के लिए तैयार है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में सहयोग और शांति बनाये रखने की अपील की है।