Mandsaur News – प्रदेश में हर जन्म लेने वाले बच्चे पर लाखों का कर्ज़ , लाड़ली बहनों की दुहाई देते भाजपा राज में 2 लाख बहने ग़ायब , कमीशन और घोटालों की शिवराज सरकार का अंत निकट
– पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । गणेश चतुर्थी त्यौहार के बावजूद बड़ी संख्या में जमा हुए कांग्रेस जनों ने जन आक्रोश यात्रा शुरू करने के पहले गांधी चौराहा पर जमकर शिवराज सिंह और भाजपा सरकार की नीतियों की खामियों और प्रदेश की बदहाल स्थितियों को जनता के सामने रखा ।
पूर्व मंत्री एवं जन आक्रोश यात्रा प्रभारी जीतू पटवारी ने दहाड़ते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश भर दिया और सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 सालों से सत्ता पर काबिज होने के बाद अब जनता की समस्याओं की याद आरही है भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को , लालच देकर लुभाने का प्रयास कर रहे हैं , कांग्रेस की योजनाओं की चोरी कर अपनी बनाने में लगी है भाजपा और सरकार पर यह अब नहीं चलेगा , मतदाता सब समझ रहा है ।
जीतू पटवारी ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा और शिवराजसिंह सरकार इसलिए निकाल रही है क्या – जब प्रदेश की दो लाख बहने बेटियां ग़ायब हैं , हर जन्म लेने वाले बच्चे पर लाखों का कर्ज़ होगया है , चार लाख करोड़ के कर्ज़ लेचुकी यह सरकार , जनआशीर्वाद इसलिए मांग रही है यह सरकार और भाजपा के चालीस विभिन्न परीक्षाओं ली और सबमें घोटाले सामने आए हैं , हर काम मे कमीशन खोरी बढ़ती जारही , अब तो यह 50 प्रतिशत कमीशन खोरी की सरकार हो गई है , पुलिस खुद मादक द्रव्यों की तस्करी में लिप्त है ।
हर वर्ग त्रस्त होरहा है इस सरकार का अंत निकट है आनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने में जुट जाएं कांग्रेस जन पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने संबंधित करते हुए मंदसौर नीमच इंदौर उज्जैन सहित सभी कृषि उपज मण्डियों की 15 दिनों से चल रही हड़ताल पर सवाल उठाया , किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है । मंदसौर के तेलिया तालाब के विलोपित करने के मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की बात की|
तराना विधायक महेश परमार खाचरौद विधायक दिलीप गुर्जर , काला पीपल विधायक कुणाल चौधरी
कुलदीप इंदौरा अर्चना जायसवाल जिलाध्यक्ष विपिन जैन , राजेश रघुवंशी नवकृष्ण पाटिल प्रकाश रातड़िया रुपल अशांशु संचेती महेंद्र सिंह गुर्जर दीपक सिंह चौहान राघवेंद्र सिंह तोमर , मनजीत सिंह मनी सहित जिले भर के नेताओं ने जन आक्रोश सभा को संबोधित किया ।
इसके पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं वरिष्ठ नेता पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे और यात्रा शुरू करने के पहले पूजन अर्चन किया ।
गांधी चौराहे पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सरदार पटेल चौराहे तक पैदल यात्रा की उसके बाद वाहन पर सवार होकर जनआक्रोश यात्रा शुरू हुई ।
https://youtu.be/2FwvSU_xn2M
मल्हारगढ़ पिपलीया , होते हुए नीमच पहुंची । मल्हारगढ़ में यात्रा का स्वागत शामलाल जोकचद परशुराम सिसोदिया अनिल शर्मा विजेश मालेचाकिशोर गोयल , अनिल बोराणा आदि ने किया ।
यात्रा शुरुआत पर आदिवासी टोलियां नृत्य करते हुए चल रही थी ।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस द्वारा निकाली जारही जनआक्रोश यात्रा निकाली जारही है । एक यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को दिया गया है । वे मालवा निमाड़ अंचल क्षेत्र के 1700 किलोमीटर मार्ग यात्रा में तय करेंगे ।