Mandsaur News – मंदसौर के निशांत शर्मा, द्वारा भारत एवं मलेशिया के प्रधानमंत्री के समक्ष तबला वादन की उत्कृष्ट प्रस्तुती 

उज्जैन की बहनों के साथ की जुगलबंदी - मिली भरपूर सराहना

860

Mandsaur News – मंदसौर के निशांत शर्मा, द्वारा भारत एवं मलेशिया के प्रधानमंत्री के समक्ष तबला वादन की उत्कृष्ट प्रस्तुती

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । स्थानीय लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के सहायक व्याख्याता एवं तबला प्रशिक्षक श्री निशांत शर्मा ने तबले पर एवं उज्जैन की बहनें सुश्री संस्कृति वाहने ने सितार और सुश्री प्रकृति वाहने ने संतूर पर लयबद्ध जुगलबंदी करते हुए संगीत प्रस्तुति दी ।

अवसर था , मंगलवार शाम 20 अगस्त को हैदराबाद हाउस, नई दिल्ली में ।

इस विशेष रूप से तैयार की गई संगीत वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मलेशिया के प्रधानमंत्री श्री अनवर इब्राहिम के समक्ष दी गई।

 

उल्लेखनीय है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का राजनयिक सरस कार्यक्रम मलेशिया के प्रधानमंत्री श्री अनवर इब्राहिम एवं उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के भारत आगमन पर स्वागत हेतु आयोजित किया गया था।

 

कार्यक्रम में दोनो देशों के प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं श्री इब्राहिम के साथ भारत के विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर प्रसाद, भारतीय एन.एस.ए. प्रमुख श्री अजीत ढोभाल एवं अन्य प्रमुख 20 सदस्य मौजूद रहें।

 

संगीत दल में मंदसौर के निशान्त शर्मा और उज्जैन की वाहने बहनों द्वारा अपनी प्रस्तुती में शास्त्रीय रागों के साथ साथ मलेशिया गीतों का प्रस्तुतिकरण किया भी गया, दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत को संगीत माध्यम से साझा किया गया ।

 

एक मंच पर दोनों देशों की संयुक्त संगीतमय प्रस्तुतियों को मलेशिया एवं भारत के प्रधानमंत्री द्वारा बहुत सराहा गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानीय महानुभावों ने प्रस्तुती हेतु पुरे दल को बधाई एवं आशीष प्रदान किया।

 

मंदसौर के तबला प्रशिक्षक एवं आकाशवाणी केंद्र के ” ए ” ग्रैड कलाकार श्री निशान्त शर्मा ने उज्जैन की बहनों संस्कृति एवं प्रकृति के साथ मिलकर समा बांध दिया । जिसकी अनुगूंज देर तक सुनाई दी ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मलेशियाई प्रधानमंत्री श्री अनवर इब्राहिम ने स्वयं साथ उपस्थित रहकर बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया ।

 

ज्ञातव्य है कि मंदसौर के श्री निशान्त शर्मा की लब्धप्रतिष्ठ और अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगीतकारों , कलाकारों , गायकों के साथ संगत कर चुके हैं ।

2013 से मंदसौर के लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय में व्याख्याता पदस्थ हैं । बचपन से ही संगीत में रुझान रहा और आरंभ में कोलकाता के ख्यात तबला गुरु शंकर घोष ने सीखा , बाद में खैरागढ़ विश्वविद्यालय से तबले में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की । खैरागढ़ में श्री रामनाथ आपके गुरू रहे । उसके बाद निशान्त शर्मा प्रगति के सौपान चढ़ते रहे ।

आपकी पत्नी श्रीमती सन्नाली शर्मा ऊंचे दर्ज़े की कत्थक नृत्यांगना हैं ।

तबले और नृत्यों की जुगलबंदी मंदसौर और आसपास के कार्यक्रमों की शान है ।

मंदसौर संगीत महाविद्यालय तबले में तब प्रकाश में आया जब निशान्त शर्मा और महाविद्यालय प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में 35 से अधिक युवा और किशोर तबला वादकों ने एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर हुए कार्यक्रम में भाग लिया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई ।

राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर के अंतर्गत मंदसौर का संगीत महाविद्यालय गायन , वादन , इंस्ट्रूमेंटल में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है ।

IMG 20240823 WA0052

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के समक्ष कार्यक्रम के सफल पूर्ण होने पर लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेन्द्र त्रिवेदी, जनभागीदारी समिति विधायक प्रतिनिधि श्री विश्वास दुबे, डाॅ. अल्पना रानी गांधी, श्री दीपक कुमार राव, श्री अतुल कुमार साकेत, श्री नितेश राठौर , संगीत व्याख्याता राजीव सोनी एवं समस्त महाविद्यालयीन परिवार ने श्री निशांत शर्मा को बधाईयां प्रेषित की।

IMG 20240823 WA0050

इस गौरव पूर्ण उपलब्धि और संगीत प्रस्तुति पर सांसद सुधीर गुप्ता , राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ,विधायक श्री विपिन जैन , नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर , पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया जन परिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश जोशी , दशपुर जागृति संगठन अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पुराणिक संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम , जिला धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, संयोजक विनोद मेहता वरदीचंद कुमावत , साहित्य परिषद अध्यक्ष नरेंद्र भावसार , सचिव नंदकिशोर राठौर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद कैलाश चंद्र पांडेय , स्पीक मैके समन्वयक चंदा अजय डांगी , दशपुर गौरव रत्न सम्मानित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय शंकर मिश्र , लायन्स क्लब अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल , सी ए चैप्टर सचिव विकास भंडारी , योग गुरू बंशीलाल टांक , नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला , रोटरी क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जैन , सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा ,

भारत विकास परिषद के घनश्याम पोरवाल , महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य डॉ रविन्द्र सोहोनी , सार्थक संस्था अध्यक्ष डॉ उर्मिला तोमर सक्षम संस्था प्रांतीय सचिव डॉ रविंद्र पांडेय , संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति पूर्व अध्यक्ष एवं आकाशवाणी कलाकार ललित बटवाल , दशपुर रंगमंच संस्थापक अभय मेहता भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया , कांग्रेस संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी सहित गणमान्य जनों एवं संस्थाओं ने मंदसौर के निशान्त शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी है और आशा की है कि संगीत तबला वादन में मंदसौर का गौरव बढ़ेगा ।

IMG 20240823 WA0050

मंदसौर जिले की कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सोशल मीडिया पर निशान्त शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी है ।