Mandsaur News – किसानों को आंदोलन के बजाय चर्चा कर समस्याओं का समाधान करना चाहिए – भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

राज्यसभा उम्मीदवारी पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार

592

Mandsaur News – किसानों को आंदोलन के बजाय चर्चा कर समस्याओं का समाधान करना चाहिए – भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा मध्य प्रदेश के राज्यसभा चुनाव हेतु भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हुडको डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाये जाने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्यप्रदेश की राज्यसभा की सीटों के लिये 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है। साथ ही ओडिशा से एक नाम घोषित किया । मध्यप्रदेश के चार नामों की सूची केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुई है । इनमें मंदसौर संसदीय क्षेत्र के श्री बंशीलाल गुर्जर का नाम भी शामिल है। तीन अन्य में बालयोगी उमेश नाथ , श्रीमती माया नारोलिया ओर डॉ एल मुरुगन शामिल हैं ।

बसंत पंचमी सुबह यह सूचना प्राप्त होते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने श्री गुर्जर के मंदसौर स्थित लालघाटी निवास पर पहुंचकर उनका पुष्पहारों से स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किये जाने पर बधाई दी।
भाजपा के कई कार्यकर्ताओं और किसान प्रतिनिधियों ने उनके निवास के बाहर आतिशबाजी भी की और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

मंदसौर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर की उपस्थिति में श्री गुर्जर का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, भाजपा नेता गजराज जैन, कृषि वैज्ञानिक नरेन्द्रसिंह सिपानी, लायंस झोनल चैयरमैन सीए विकास भंडारी वरिष्ठ अभिभाषक तेजपालसिंह शक्तावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य निहालचंद मालवीय , सरपंच संघ अध्यक्ष लालाराम गुर्जर जिला धार्मिक उत्सव समिति प्रमुख विनय दुबेला, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, वाल्मीकि समाज के जीवन गोसर, युवा नेता डॉ भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, नरेन्द्र बंधवार पार्षदगण कमलेश सिसौदिया, दीपक गाजवा, संजय गोयल, अमन फरक्या, आशीष गौड़, मयंक मावर, कैलाश गुर्जर एडवोकेट, दिलीप ग्वाला विश्व हिंदू परिषद प्रमुख कन्हैया लाल सोनगरा सहित कई ने स्वागत किया।

इस मौके पर मीडिया से चर्चा में श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा को धन्यवाद दिया और कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने मुझ जैसे किसान कार्यकर्ता को जो इतना बड़ा सम्मान दिया है उसके लिये मैं आभारी हूॅ।

आपने कहा संगठन ने जो दायित्व सौंपे हैं हमेशा निष्ठा और समर्पण से निर्वहन किया है । यह जिम्मेदारी भी गंभीरता से सबके सहयोग से निभाई जाएगी ।

WhatsApp Image 2024 02 14 at 2.52.30 PM

आपने बताया मैंने जीवन भर किसानों के हितों के लिये काम किया है और आगे भी किसानों के हितों के लिये पार्टी के माध्यम से अपना काम करता रहूंगा। स्वयं किसान हूं । किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम मिले इसके लिये मोदी सरकार जो काम कर रही है वह सराहनीय है।

किसानों को खेती की लागत से 50 प्रतिशत मुनाफा उनकी उपज के माध्यम से प्राप्त हो, हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। किसानों के जीवन को कैसे बेहतर बनाया जाए यह मोदी सरकार का विजन रहा है और इस दिशा में सरकार काम कर रही है।

आपने कहा राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर भाजपा संगठन ने मुझे जो अवसर दिया है उसके लिये मैं पूरी पार्टी का आभारी हूॅ। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

WhatsApp Image 2024 02 14 at 2.52.29 PM

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश में चार जातियां बताई है किसान, युवा, महिला और गरीब। इन चारों जातियों के विकास के लिये मोदी सरकार काम कर रही है।

श्री गुर्जर ने किसान आंदोलन के संबंध में पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के मुद्दे पर बातचीत को तैयार है।

श्री गुर्जर ने कहा किसान नेताओं को सरकार से बातचीत करना चाहिये तथा आंदोलन का मार्ग अपनाने की बजाय बातचीत व चर्चा के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान खोजना चाहिये। किसान नेताओं का व्यावहारिक दृष्टिकोण रख सरकार से बातचीत करना चाहिये। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्ष में जो किसानों के लिये काम किया है उसे खुले मन से देखने व समझने की जरूरत है जो काम किसानों के लिये हुआ है उससे किसानों का जीवन स्तर पहले से बेहतर हुआ है।