Mandsaur News – 6 जून को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिपलिया में, विशाल किसान सम्मेलन को करेगे संबोधित – व्यापक तैयारी

697

Mandsaur News – 6 जून को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिपलिया में, विशाल किसान सम्मेलन को करेगे संबोधित – व्यापक तैयारी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ मंगलवार 6 जून को सुबह 10 बजे टीलाखेडा बालाजी मंदिर के सामने हाईस्कूल मैदान पिपलिया मंडी में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इससे पूर्व वे पिपलियामंडी नगर में रोड शो, मंडलम एवं सेक्टर की बैठक में भी भागीदारी करेगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के कई वरिष्ठ नेतागण एवं विधायक भी उपस्थित रहेगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, जिला संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी एवं कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने यह जानकारी दी।
मीडिया से बातचीत में आपने बताया कि लम्बे समय से प्रतीक्षित प्रदेश संगठन के मुखिया श्री कमलनाथ मंदसौर जिले में आ रहे है। इस अवसर पर पूरे संसदीय क्षेत्र के किसानों के विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे, आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण दौरा है।

IMG 20230605 WA0075

कांग्रेस द्वारा घोषित प्रदेश में सरकार बनने पर आमजन, किसानों, युवाओं, महिलाओं को दी जाने वाली राहत और कार्य योजना को सम्मेलन में समक्ष रखेंगे।

पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, पूर्व मंत्रीगण सुभाष सोजतिया, नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायकगण नवकृष्ण पाटील, श्रीमती पुष्पा भारतीय, भारतसिंह दीपाखेड़ा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमसिंह भाटी, वरिष्ठ नेता परशुराम सिसोदिया, श्यामलाल जोकचंद्र, जगदीश बद्रीभाई कोठारी, युवा नेता कर्मवीर सिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा, दीपक सिंह गुर्जर (चौहान) सोमिल नाहटा, महिला जिला अध्यक्ष रुपल अशांशु संचेती कमलेश सोनी, मोहम्मद हनीफ़ शैख़, अजय लोढ़ा, मनजीत सिंह मनी, राकेश पाटीदार, रवींद्र सिंह रांका, युवा इंटक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमावत, राघवेंद्र सिंह तोमर विजेश मालेचा सहित अन्य ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र के समस्त अन्नदाता किसानो, जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पिपलिया मंडी पहुंच प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व किसान सम्मेलन को सफल बनावे।

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ मंगलवार सुबह मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे। मीडिया से चर्चा के बाद सड़क मार्ग से पिपलियामंडी में किसान सम्मेलन व अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

ज्ञातव्य है कि कुछ सालों पहले पिपलियामंडी क्षेत्र में ही हुये किसान आंदोलन के चलते 6 जून को ही 6 किसानों की मौत होगई थी । इसके प्रभाव संसदीय क्षेत्र के अलावा पूरे प्रदेश की राजनीति पर पड़े थे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी इस मौके पर पिपलियामंडी आये थे।

भाजपा-कांग्रेस के आरोप-प्रत्यारोप के बीच फिर 6 जून का दिन कांग्रेस ने किसान सम्मेलन के लिए पिपलियामंडी को लक्ष्य बनाया है।

कांग्रेस संगठन में भी सक्रियता देखी जा रही है। संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों के दावेदार भी किसान सम्मेलन के लिए पसीना बहा रहे हैं।

प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था के इंतजाम पूर्व मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे के लिए किये गए हैं।