Mandsaur News – पुलिस की वाहन चोरों के विरुद्ध कार्यवाही में चार मोटसाइकिल बरामद एक गिरफ्तार 

341

Mandsaur News – पुलिस की वाहन चोरों के विरुद्ध कार्यवाही में चार मोटसाइकिल बरामद एक गिरफ्तार 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को राजस्थान प्रतापगढ़ के आदतन अपराधी को मोटरसाइकिल चुराते रंगे हाथ पकड़ा और आरोपी से पूछताछ में चार वाहन बरामद किये ।आरोपी से बरामद चार मोटर मोटरसायकल कीमती 1,75,000/- रुपये की ज़प्त की गई ।

मंदसौर शहर में हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की धर पकड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में व थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठोर ने कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले आरोपी से चोरी गई 04 मोटर साईकिल कीमती 1,75,000/- रुपये के मशरूका को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण देते हुए सिटी कोतवाली इंचार्ज पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि – फरियादी सुरेन्द्र सिंह निवासी जिला मदंसोर की, सिध्दी विनायक हास्पीटल से मोटरसाइकिल चोरी होने पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट कि गई, रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 312/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर, घटना स्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर विश्वसनीय मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए, मुखबिर की सूचना पर आरोपी जाकिर हुसेन उर्फ छोटु पिता सईद हुसेन शेख मुसलमान उम्र 24 साल निवासी एंजिल सिटी प्रतापगढ को मय चोरी वाहन के साथ गिरफ़्तार किया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा अन्य वाहन चोरी मे भी अपनी संलिप्तता होना बताया।

आरोपी जाकिर हुसेन उर्फ छोटु को प्रतापगढ पुलिया मंदसोर से चोरी गई मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया, गिरफ्तारशुदा आरोपी से अपराध में चोरी गई मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा पूर्व में थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई मो.सा. होण्डा कंपनी की भी चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से 04 मोटरसायकल को जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम जाकिर हुसेन उर्फ छोटु पिता सईद हुसेन शेख मुसलमान उम्र 24 साल नि. एंजिल सिटी प्रतापगढ राजस्थान

 

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठोर,के नेतृत्व में पुलिस बल के विजय पुरोहित, अभिषेक पाल, लक्ष्मण खराडी, आलोक सिह, अर्जुन सिंह, हरिश यादव, राहुल शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, हरिश राठौर,मनीष शर्मा, राम पंड्या का सराहनीय योगदान रहा।