मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। एम पी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए। मंदसौर जिले में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी।
उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रूपल कसेरा ने प्रदेश प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एल कारपेंटर ने बताया कि हाई स्कूल में लगभग 16 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
3176 छात्राएं और 2541 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 1800 छात्रों को सप्लीमेंट्री मिली है।
बालिकाओं ने 63 प्रतिशत और बालकों ने 54 प्रतिशत उत्तीर्ण होकर सफलता प्राप्त की।
8610 लड़कों और 7277 लड़कियों ने परीक्षा दी।
श्री कारपेंटर के अनुसार हायर सेकंडरी में 11 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें 77.40 प्रतिशत छात्राएं और 67.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
यहां भी लड़कियों ने श्रेष्ठता साबित करते हुए 2915 प्रथम श्रेणी में पास हुई जबकि 2340 लड़कों को प्रथम श्रेणी में सफलता मिली।
1432 विद्यार्थियों को पूरक पात्रता आई है।
प्रदेश के 52 जिलों में मन्दसौर जिले को तीसवीं रैंक मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कारपेंटर ने जिले की प्रावीण्य सूची साझा की।
हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान तनय कुमावत (बाबू जगदेवसिंह साइंस एकेडमी, नारायणगढ़) ने प्राप्त किया। उन्हें 500 में से 485 अंक प्राप्त हुए। मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से तीन विद्यार्थियों को मिला।
अंजली पाटीदार ( इंडियन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, नारायणगढ़) व्यूहिनिका बैरागी (न्यू एकलव्य इंग्लिश स्कूल, सुवासरा) सौम्या दीपक जैन (दलौदा पब्लिक स्कूल, दलौदा) सभी ने 484 अंक हांसिल कर मेरिट में स्थान बनाया।
सुवासरा के न्यू एकलव्य इंग्लिश स्कूल की अशप्रीत कौर ने 483 अंको के साथ प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में जिला प्रावीण्य सूची में दस छात्रों को स्थान मिला।
ह्यूमेनिटीज समूह में आशा राठौर (यूनिक हायरसेकंडरी स्कूल, क्यामपुर) ने 466 अंकों के साथ प्रथम और उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के अर्पित भेरूलाल ने 453 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान के साइंस मैथ्स बायो समूह में अतुलकृष्ण सुन्दरम (अल्फ़ा सीनियर सेकंडरी स्कूल, शामगढ़) को 478 अंक मिले।
जिले की मेरिट में प्रथम रहे कशिश उदिया (शारदा कॉनवेन्ट स्कूल, गरोठ), कुणाल मोदी (सत्यम पब्लिक स्कूल, गरोठ) को समान 476 अंक से द्वितीय स्थान और नीलम पाटीदार (इंडियन पब्लिक स्कूल, नारायणगढ़) रोहित नायक (सरस्वती विद्या मंदिर, भानपुरा) को तृतीय स्थान मिला।
वाणिज्य समूह मेरिट में नंदिनी फरक्या (सरस्वती विद्या मंदिर, सुवासरा) प्रथम और यशस्विनी जैन (ऐन एस संघवी हायरसेकंडरी स्कूल, मंदसौर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एग्रीकल्चर ग्रुप में शुभम राठौर (सरस्वती विद्या मंदिर, मंदसौर) ने 500 में से 435 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
🔸स्टेट मेरिट की छात्रा रूपल कसेरा ने कला संकाय में 93 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। कुमारी रूपल ने सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं गुरुजनों को दिया।
उम्मीद प्रथम श्रेणी की थी, मेरिट में स्थान मिला, बेहद प्रसन्न हूं। वर्षभर बराबर पढ़ाई की, अन्य गतिविधियां भी की पर पढ़ने पर ही फ़ोकस रखा इसके परिणाम मिले हैं।
🔸 हाई स्कूल परीक्षा जिले की मेरिट में द्वितीय स्थान प्राप्त ग्राम निम्बोद की छात्रा सौम्या जैन प्रतिदिन दलौदा पढ़ने आती रही।
दलौदा पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कुमारी सौम्या आई आई टी टॉपर बनना चाहती है। लक्ष्य लेकर पढ़ाई की, खेलों व अन्य गतिविधियों से जुड़ी रही। तनाव नहीं लिया।
अपने रिजल्ट पर संतोष जताया और इसके लिए पिता दीपक जैन, माता और दलौदा पब्लिक स्कूल टीचर्स को श्रेय दिया।
🔸 सांसद सुधीर गुप्ता, जिले के मंत्री द्वय जगदीश देवड़ा, हरदीपसिंह डंग, वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, विधायक देवीलाल धाकड़, कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, जिला शिक्षा अधिकारी आर एल कारपेंटर ने सभी मेरिट छात्रों और उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
🔸 दिनभर जिले के निजी और शासकीय विद्यालयों के स्टॉफ और विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों की उत्सुकता और जिज्ञासा बनी रही।
उत्तीर्ण छात्रों में प्रसन्नता देखी गई। दोनों परीक्षाओं में तीन हजार से अधिक को पूरक पात्रता मिली। उदासी भी देखने मे आई।