Mandsaur News: पुलिस अधिकारी की गैरजिम्मेदाराना हरकत और लापरवाही से विंड एनर्जी गार्ड की मौत पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

Mandsaur News: पुलिस अधिकारी की गैरजिम्मेदाराना हरकत और लापरवाही से विंड एनर्जी गार्ड की मौत पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

इक्कीस दिनों में पुलिस अधीक्षक से मांगा जवाब

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। गत बुधवार को जिले के गरोठ क्षेत्र के मेलखेड़ा सगोरिया-मानपुरा चौराहे के निकट कच्चे मार्ग पर लगे विंड एनर्जी (पवन चक्की) पोल पर कॉपर वायर केबल और ऑयल चुराने को पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड विशाल प्रजापत द्वारा रोके जाने पर घातक मारपीट की, गंभीर घायल अवस्था में सुरक्षा गार्ड ने कम्पनी फ़ील्ड ऑफिसर दीपक मालवीय को अवगत कराया, तत्काल श्री मालवीय ने पुलिस थाना गरोठ में पदस्थ ऑफिसर को बताया किंतु मौजूद पुलिस ऑफिसर ने मामले की गंभीरता नहीं सुनते हुए अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया और यह बताने पर भी कि बदमाशों द्वारा गोली चालन भी किये हैं अनसुना करते हुए मोबाइल फोन ही काट दिया। परिणाम स्वरूप विंड एनर्जी के सुरक्षा गार्ड को गंभीर चोंट लगी और शामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेजाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला गंभीर लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का सामने आने पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है।

गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी , माननीय सदस्य एवं पूर्व महानिदेशक लोकायुक्त श्री राजीव कुमार टंडन ने मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है।

ज्ञातव्य है कि सुरक्षा गार्ड की हमले में मृत्यु पर आक्रोशित ग्रामीणों एवं नागरिकों ने गरोठ-शामगढ़ सड़क मार्ग पर चक्काजाम किया।

मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों की गेंग द्वारा विंड एनर्जी पॉइंट एवं पोल से पहले भी कॉपर वायर केबल और ऑइल चोरी की वारदात हो चुकी है। पवन चक्की कम्पनी द्वारा पुलिस रिपोर्ट कराई है।

बुधवार की घटना में तो बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड की जान ही ले ली। मामला ध्यान में आने पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर ने गरोठ थाने पदस्थ सह इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड किया है।

मामले की विवेचना जारी है। अज्ञात बदमाशों अभी पकड़ में नहीं आये हैं। क्षेत्र में रोष व्याप्त है।