Mandsaur News – जिले में बिना मुंडेर के कुएं में हो रही दुर्घटनाओं पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान – कलेक्टर से एकमाह में मांगा प्रतिवेदन

257

Mandsaur News – जिले में बिना मुंडेर के कुएं में हो रही दुर्घटनाओं पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान – कलेक्टर से एकमाह में मांगा प्रतिवेदन

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के विभिन्न स्थानों पर विगत दिनों शासकीय एवं निजी क्षेत्र के बिना मुंडेर वाले कुए पर हुई दुर्घटनाओं से होरही हानि पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है । बुधवार को आयोग द्वारा लिए गए पांच मामलों में मंदसौर के पिपलियामंडी स्थित लसुड़िया राठौर गांव में गत दिनों सड़क किनारे बने बिना मुंडेर के कुए में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिर गया और ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर घायल हुए । इस पर मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं आयोग सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने संज्ञान लेते हुए मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग से मामले की जांच कराकर जिले में स्थित बिना मुंडेर के कुओं , जल स्त्रोतों के संबंध में सुरक्षा उपायों की व्यवस्था और जन – जीव – संपत्ति सुरक्षा बारे में की गई कार्यवाही पर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है ।

इस घटना के साथ मंदसौर जिला आयोग मित्र माध्यम से मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को बिना मुंडेर के कुओं के बारे में ग्राम नगरी में ट्रैक्टर , टकरावद में बोलेरो वाहन सुवासरा में मोटरसाइकिल एवं गाय आदि के गिरने की जानकारी दी गई ।

बरसात का सीजन होने से सड़कों के किनारे बने बिना मुंडेर के कुए दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं । जानकारों के मुताबिक जिले में ऐसे निजी और सरकारी क्षेत्रों के 1500 से अधिक कुए बिना मुंडेर के हैं जिन्हें चिन्हित कर ढांकने की आवश्यकता है

बताया गया है कि तत्कालीन कलेक्टर दिलीपकुमार यादव ने इस संबंध में निर्देश किये थे ।