Mandsaur News – विषाक्त खाने से सैंकड़ों बीमार – देर रात अस्पताल में हुए भर्ती – सभी ख़तरे से बाहर

762

Mandsaur News – विषाक्त खाने से सैंकड़ों बीमार – देर रात अस्पताल में हुए भर्ती – सभी ख़तरे से बाहर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । रमजान माह के चलते बुधवार की शाम रोज़ा इफ्तार समारोह में शामिल सैंकड़ों पुरूष महिलाएं और बच्चे बीमार होगये । मंदसौर नगर के शहरी क्षेत्र गुदरी इलाके में छिपा जमातखाना में रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित था ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज़ा खोलने के बाद अन्य खाद्य सामग्री फ़ल फ्रूट के साथ मिठाई भी परोसी गई । इसके बाद रात दस बजे बाद शामिल लोगों की तबियत बिगड़ने लगी । उल्टी दस्त घबराहट तकलीफ़ बढ़ने पर पीड़ित जिला अस्पताल पहुंचे । देर रात तक मरीजों का इलाज जारी रहा ।
सारी रात जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के कारण गहमा गहमी का माहौल रहा ।

सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा डॉ प्रकाश कारपेंटर , डॉ वर्मा , डॉ हिमांशु यजुर्वेदी के साथ कम्पाउंडर पी पी सोनी राजेंद्र वाडेल सहित नर्सिंग स्टॉफ सारी रात सेवारत रहा ।
गुरुवार सुबह 8 बजे रात में भर्ती सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया । अब सभी का स्वास्थ्य ठीक बताया है
राजस्व पुलिस और खाद्य विभाग का अमला गुदरी इलाके स्थित छिपा जमातखाना पहुंचा और खाद्य सामग्री व इफ्तार समारोह में शामिल लोगों की जानकारी ली ।