Mandsaur News -नींव सुदृढ़ होगी तो भविष्य उज्जवल होगा – स्वास्थ्य सभापति दीपमाला मकवाना
मंदसौर । नन्हे मुन्ने बालक – बालिकाओं का विकास परिवार और प्ले स्कूल माध्यम से ही होता है । जब नींव सुदृढ़ होगी तो निश्चित भविष्य भी उज्जवल होगा यह भाव व्यक्त किये मंदसौर नगरपालिका परिषद स्वास्थ्य सभापति श्रीमती दीपमाला मकवाना ने ।
आप मंदसौर के अभिनन्दन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल में शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह अवसर पर अभिभावकों , स्कूल स्टॉफ एवं बच्चों से संवाद कर रही थीं । आपने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर विबोध स्कूल के विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठता प्रमाणित करने वाले 15 से अधिक बालक – बालिकाओं को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की ।
स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामेश्वर मकवाना ने अपील करते हुए अपेक्षा की – स्वास्थ्य – स्वच्छता और सद्गुणों को जीवन में स्थान देकर प्रेरित किया जासकता है । छोटे बच्चे परिवार और समाज से ही यह सीख सकते हैं । विबोध स्कूल में यह वातावरण है । इसके लाभ देश और समाज को अवश्य मिलेंगे ।
नगरपालिका पार्षद श्रीमती सुनीता गुजरिया ने मन के भाव व्यक्त करते हुए संवाद किया कि ऐसी सुविधाएं और बच्चों के अनुकूल श्रेष्ठ माहौल से हमें भी स्कूल जाने का मन करता है ।
महानगरों और मेट्रो सिटीज स्तर के मुताबिक हमारे शहर के अभिनन्दन नगर में यह सुविधा और साधन विबोध स्कूल में मिल रही है ।
जनप्रतिनिधियों के साथ आईटी विशेषज्ञ सचिन पारिख , एवं अभिभावकों ने परस्पर संवाद किया ।
अतिथियों के हाथों स्टार किड्स अवॉर्ड हिमांशी शर्मा , सानवी पंवार , जाह्नवी शर्मा को एक्टिविटी चेम्प अवॉर्ड अबीर श्रीवास्तव , नव्या राठौर , वंश परिहार को
एनर्जेटिक किड्स अवॉर्ड अथर्व खुतवाल , दुर्विशा पाटीदार , अनम चरेड को प्रदान किये ।
अतिथियों विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल एवं स्टॉफ के द्वारा प्रथमेय उपाध्याय , अश्विका जोशी , प्रणव पाटीदार , हितिका चौधरी , आरव विश्वकर्मा , संस्कृति शर्मा आदि को भी ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये ।
आरम्भ में स्वागत प्रिंसिपल श्रुति बटवाल , अभिषेक बटवाल ने किया ।
वार्षिक गतिविधियों और बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट रीना सोनी , उमा खुतवाल, अमनप्रीत कौर, कुंती पचेरा
माधुरी पुनवानी ने प्रस्तुत की ।
इस मौके पर जानकारी दी गई कि आगामी 15 अप्रैल से विबोध स्कूल परिसर में विभिन्न गतिविधियों का समर कैम्प एक्सपर्ट जानकारों के निर्देशन में आयोजित किया जारहा है । जिसमें डांस , म्यूजिक , पेंटिंग , फॉनिक्स , पेपर क्रॉफ्ट , सेल्फ़ डिफेंस , योगा एंड मेडिटेशन , प्रोजेक्ट मेकिंग , फ़न विथ साइंस , केलीग्राफ़ी , ड्राइंग सहित अन्य सिखाया जायेगा
यह समर कैम्प 4 से 15 आयु वर्ग के बच्चों और किशोरावस्था के लिये रहेगा । पंजीयन चालू है ।
वरिष्ठ पत्रकार एवं विबोध प्रीस्कूल संस्थापक डॉ घनश्याम बटवाल , कम्प्यूटर स्पेशलिस्ट निरंजन धनगर , मैनेजर गौरव सोनी , हेमा चौहान , नीतू तंवर , अभिभावक एवं गणमान्य उपस्थित थे ।
स्कूली बच्चों द्वारा माइक पर परिचय एवं कविता कहानी आदि प्रस्तुत की गई उसकी भरपूर सराहना मिली ।