Mandsaur News – – पर्यावरण संरक्षण करेंगे तो हम संरक्षित रहेंगे – आचार्य विष्णु ज्ञानी

जनपरिषद ने मनोकामना अभिषेक के साथ हरियाली उत्सव मनाया पौधे वितरण कर सम्मान किया

469

Mandsaur News – –
पर्यावरण संरक्षण करेंगे तो हम संरक्षित रहेंगे – आचार्य विष्णु ज्ञानी

मंदसौर । नगर के अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के मनोकामना अभिषेक अनुष्ठान पर रचनात्मक कार्यों की अग्रणी संस्था जनपरिषद मंदसौर चैप्टर द्वारा हरियाली उत्सव मनाया गया ।
संस्कृत विद्यापीठ आचार्य पंडित विष्णु ज्ञानी ने उपस्थित लाभार्थियों से संवाद में कहा कि हरियाली बचाना सामुहिक जिम्मेदारी है । पर्यावरण संरक्षण करेंगे तो ही हम संरक्षित रहेंगे । पौधा रोपण के साथ पौधों वृक्षों का संरक्षण बहुत आवश्यक है ।

WhatsApp Image 2023 07 17 at 4.15.11 PM

आचार्य श्री ने कहा देवाधिदेव महादेव स्वयं पर्यावरण संरक्षण का अनुपम उदाहरण हैं । भगवान शिव के विग्रह और शिव दरबार में नन्दी , सर्प , मोर कार्तिकेय , गणेश , गंगा , मूषक , त्रिशूल ,डमरू , पीताम्बर , रुंड माला आदि के बीच अद्भुत सामंजस्य है । परस्पर शिव ( पर्यावरण ) के साथ भी हैं और स्वाभाविक रूप से परस्पर विपरीत भी । यही समन्वय पर्यावरण सरंक्षण की सीख का संदेश देता है ।

WhatsApp Image 2023 07 17 at 4.15.13 PM

आचार्य श्री ने जनपरिषद संस्था द्वारा सम्मानित किये जाने और पर्यावरण कार्यों की सराहना की ।
इसके पूर्व जनपरिषद मंदसौर चैप्टर जिला संयोजक वरिष्ठ पत्रकार
डॉ घनश्याम बटवाल ने सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी ।

WhatsApp Image 2023 07 17 at 4.15.16 PM

पर्यावरण संरक्षण और पौधे तैयार कर वितरण करने वाले पर्यावरण प्रेमी श्री प्रमोद भट्ट को जनपरिषद द्वारा सम्मानित किया गया । स्मृति चिन्ह भेंट किया । अन्य क्षेत्रों के विशिष्ट संस्कृत आचार्य श्री विष्णु ज्ञानी, पंडित कैलाशचंद्र भट्ट , बैंक प्रबंधक हेमंत पागे ,श्रीमती सुशीला देवी तिवारी , राहुल रुनवाल , किशोर सोनी , नरेंद्र कुमार जोशी आदि का सम्मान किया गया ।

WhatsApp Image 2023 07 17 at 4.15.16 PM 1

सभी अतिथियों एवं सम्मानित विशिष्ट जन को पौधे भेंट किये । इसमें बिल्वपत्र , आम , कनेर , जंगली इमली , आंवला आदि के पौधे शामिल थे । इस अवसर पर योगगुरु बंशीलाल टांक , फोटोजर्नलिस्ट शम्भूसेन राठौड़ ,दिनेश बैरागी , बलदेव सिंह सिकरवार , राधेश्याम सेवक , विवेक जयप्रकाश , ऋषभ ललित , अमिष अभिषेक , जुबी योगिता , मानसी पागे , जागृति शर्मा सहित जनपरिषद संस्था सदस्य उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2023 07 17 at 4.15.17 PM

बाद में सभी अतिथियों , सम्मानित विशिष्ट जनों एवं जनपरिषद सदस्यों ने मनोकामना अभिषेक में शामिल होकर आरती पूजन किया ।
पशुपतिनाथ महादेव का जलाभिषेक भी किया ।