Mandsaur News – अवैध एवं बिना डिग्री वाले दंत चिकित्सक कर रहे हैं नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

मंदसौर डेंटल एसोसिएशन ने CMHO को दिया ज्ञापन - कार्यवाही की मांग उठाई

645

Mandsaur News – अवैध एवं बिना डिग्री वाले दंत चिकित्सक कर रहे हैं नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। विगत कुछ समय से मंदसौर शहर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से बिना डिग्री वाले एवं अवैध लोग गलत तरीके से लोगों के दांतों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे लोग बिना किसी उपयुक्त ज्ञान एवं अनुभव के लोगों को भ्रमित कर उनके दांतों का गलत तरीके से इलाज कर रहे हैं ओरल हाइजीन डिस्टर्ब कर रहे जिससे गंभीर बीमारियां जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस एवं कैंसर आदि फैल रही हैं।

इन्हीं समस्याओं को लेकर मंदसौर डेंटल एसोसिएशन से जुड़े सर्टिफाइड दंत चिकित्सक शुक्रवार शाम मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान से मिले एवं उनको ज्ञापन देकर इस समस्या के बारे में अवगत कराया।

ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि मंदसौर जिले में अवैध तरीके से 3 से 4 डेंटल एम्बुलेंस भी घूम रही है जो कि गांव-गांव जाकर गलत तरीके से लोगों का इलाज कर रहे हैं जो की पूर्ण तरीके से अवैधानिक है और गैरकानूनी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान ने आश्वासन दिया है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं ऐसे अवैध क्लीनिक को तुरंत बंद किया जाएगा।

मंदसौर डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय पाटीदार, सचिव डॉ. अलीम कुरैशी, सहसचिव डॉ. यश मित्तल डॉ समीर मेहता , डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया सहित 50 से अधिक सर्टिफाइड दंत चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित रहे।