Mandsaur News – पुलिस थाना दलौदा द्वारा 1 करोड की किमती अवैध अंग्रेजी शराब व ट्रक कंटेनर पकडा – दो आरोपी गिरफ्तार

361

Mandsaur News – पुलिस थाना दलौदा द्वारा 1 करोड की किमती अवैध अंग्रेजी शराब व ट्रक कंटेनर पकडा – दो आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । रविवार की शाम पुलिस कंट्रोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांतीय राजमार्ग महू नीमच रोड़ पर जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर स्थित दलौदा पुलिस ने सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 02 आरोपी के कब्जे से एक ट्रक कंटेनर से 581 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई। मामले में आबकारी एक्ट अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है ।

पुलिस के मुताबिक थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक संतोष मुनिया को मुखबिर सुचना मिली की दो व्यक्ति एक कंटेनर वाहन नम्बर RJ 14 GL 1819 मे राजस्थान तरफ से अवैध शराब भरकर रतलाम तरफ जाने वाले है।

IMG 20231015 WA0157

यदि तत्काल नाका बंदी की जावे तो दोनो व्यक्तियो को कंटेनर मे भरी अवैध शराब पकड़ने मे सफलता मिल सकती है । जो मुखबीर सुचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना इंचार्ज संजीव सिंह परिहार ने तत्काल टीम गठीत कर महु नीमच हाईवे रोड कचनारा चेक पोस्ट पर पहुचे तो 20-25 मिनट बाद नाकाबंदी करने पर मंदसौर से जावरा तरफ जाने वाले रोड पर मुखबिर सुचना मुताबिक एक कंटेनर क्रमांक RJ 14 GL 1819 को रोका
कंटेनर के केबिन मे ड्रायवर के साथ क्लिनर बैठा था। जो वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको फोर्स की मदद से बमुश्किल पकडा ओर ड्रायवर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम शंभुसिंह पिता नानुसिंह दरोगा राजपुत उम्र 30 साल निवासी जैतगढ थाना बदनौर तहसील बदनौर जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताया व क्लिनर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम रामप्रसाद पिता नानुराम खटीक उम्र 32 साल निवासी जैतगढ जिला भीलवाडा राजस्थान का होना बताया । बाद कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर मे 581 अंग्रेजी शराब की पेटीया भरी होना पाई गई बाद शराब के संबंध मे पुछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपीगणो का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया गया केस दर्ज़ किया । अवैध शराब के संबंध आरोपीगणो से पुछताछ जारी है।

जप्तशुदा मश्रुका –
1. 581 पेटी अंग्रेजी शराब किमती 62 लाख रुपये
2. घटना मे प्रयुक्त कंटेनर वाहन क्रमांक RJ 14 GL 1819 किमती 38 लाख रुपये।

इस कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , संतोष मुनिया,नरेंद्र मकवाना, हरीश झा,ईश्वरलाल राठौर , मोहनलाल शर्मा , ओमप्रकाश चौहान नवनीत उपाध्याय, प्रफुल्ल सिसोदिया, मुकेश भदौरिया , उमंग शर्मा, राकेश शर्मा , भुपेंद्र शिकारी,अर्जुन सिंह , कुलश्रैष्ठ सिंह , अनिल आर्य, चालक मुकेश नैन व एनसीओ महेंद्र सिंह चंद्रपाल सिंह, भगवान सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।