Mandsaur News – पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी वर्ग जुड़े तभी सुधार होगा – प्रिंसिपल डॉ सोहोनी

सृष्टि सेवा संकल्प एवं जनपरिषद मंदसौर चैप्टर द्वारा सीड बॉल्स विस्तार कार्यक्रम सम्पन्न

1072

मीडियावाला न्यूज़, मंदसौर

मंदसौर। पर्यावरण संरक्षण ही प्रकृति संरक्षण है, इसमें सभी की सामुहिक भागीदारी आवश्यक है, सीड बॉल्स माध्यम से विस्तारित प्रक्रिया नवाचार है, यह उपयोगी रहेगा ऐसे भाव प्रकट किये राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ रविन्द्र कुमार सोहोनी ने।

आप रविवार को मंदसौर तेलिया तालाब स्थित दादा – दादी पार्क एरिया में सृष्टि सेवा संकल्प एवं जनपरिषद मंदसौर चैप्टर द्वारा आयोजित सीड बॉल्स विस्तार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

डॉ सोहोनी ने कहा पर्यावरण के लिए सीड बॉल्स डाले जाने से अनुकूलता पाकर पौधे अंकुरित होंगे। यह नवाचार है, सभी वर्ग के साथ युवाओं को जुड़ना चाहिए।

जनपरिषद जिला संयोजक, पर्यावरण वाहिनी पूर्व जिला संयोजक, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा जनपरिषद 33 वर्षों से प्रदेश व अंचल में रचनात्मक प्रयास कर रही है।

WhatsApp Image 2022 07 24 at 7.04.34 PM

पर्यावरण क्षेत्र में निरंतर सेवारत है, सीड बॉल्स खुली भूमि, पठारी और पहाड़ी क्षेत्रों में बुहुउपयोगी सिद्ध हुआ है। अनुमानित 80 प्रतिशत बीज अंकुरित होते हैं। यह निरन्तर जारी रहा तो बेहतर परिणाम पर्यावरण संरक्षण के मिलेंगे। संस्था द्वारा जग्गाखेड़ी, सोंधनी क्षेत्र में भी पौधरोपण किया गया।

डॉ बटवाल एवं प्रो. अरविंद सहाय ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को दैनिक व्यवहार में रोकने की अपील की।

पर्यावरणविद श्यामसिंह चुंडावत ने कहा कि जो काम पक्षियों द्वारा बीजों को अलग अलग स्थानों पर किया जाता है वह काम सीड बॉल विस्तार से होगा। अभी समय वर्षा से इसके लिए अनुकूल है।

श्री चुंडावत ने कहा कि पौधों का रोपण तो अच्छा है पर उनकी साल संभाल भी जरूरी है।

इस अवसर पर क्षेत्र में 1500 से अधिक सीड बॉल डाले गए। संस्था के प्रो. मनीष तिवारी एवं प्रो. खुशबू मंडावरा ने जानकारी दी की सीड बॉल में नीम, शीशम, बिल्वपत्र, अमलतास, करंज, सुरजनी, गुलमोहर आदि प्रजातियों के बीज मिट्टी में मिलाये गये हैं।

यह अभियान पर्यावरण दिवस से चलाया जा रहा है। बरखेड़ा पंथ के ग्रामीण भी अभियान में जुड़े हैं।

सीड बॉल्स विस्तार में गौरव सोनी, डॉ कविता बुन्देला, प्रो. अरविंद सहाय, जसवंत कारपेंटर, मनीष सोनी, राजेश भावसार, नीलेश व्यास, सुनीता गायकवाड़, मनीष असंगे डॉ अशोक पाटीदार सहित अनेक महिला पुरूष बच्चे व पर्यावरण प्रेमी शामिल थे।

🔸 विशेष

जनपरिषद एवं सृष्टि सेवा संकल्प के सीड बॉल्स अभियान में तिवारी परिवार की चार पीढ़ी द्वारा एक साथ भागीदारी की गई।

शिक्षाविद श्री बद्रीलाल तिवारी, सुपुत्र मेडिकल व्यवसायी श्री राजेन्द्र तिवारी, उनके पुत्र प्रो. मनीष तिवारी और उनकी पांच वर्षीय पुत्री अदिति तिवारी ने मिलकर सीड बॉल्स थ्रो किये।

डॉ सोहोनी, डॉ बटवाल एवं श्री चुंडावत ने तिवारी परिवार की सराहना की और इस कार्य को प्रेरणा दायी निरूपित किया।

अंत में आभार माना गर्ल्स कॉलेज प्राध्यापक डॉ कविता बुन्देला ने, संचालन किया प्रो. मनीष तिवारी ने।