Mandsaur News – नकली खाद जब्ती मामले में प्रशासन ने बुलडोजर चलाया – गोडाउन और मकान किये ध्वस्त 

999

Mandsaur News – नकली खाद जब्ती मामले में प्रशासन ने बुलडोजर चलाया – गोडाउन और मकान किये ध्वस्त 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के गरोठ – भानपुरा क्षेत्र के ग्राम सपानिया में शुक्रवार को जब्त किये गए नकली खाद भंडारण मामले में राजस्व और पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही की है ।

कलेक्टर गौतमसिंह एवं एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में मौके पर विभागीय अधिकारियों व पुलिस ने मिलकर एक करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमि रिक्त कराई है ।

IMG 20221108 WA0079

अवैध और नकली खाद के 1228 बैग्स जब्त किये गए थे ।

3600 वर्गफीट के पक्के गोडाउन एवं 2100 वर्गफीट तालाब के किनारे स्थित पक्के मकान को बुलडोजर चला कर जेसीबी मशीनों से नेस्तनाबूद कर दिया गया । साथ ही 3 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर अवैध तारफेन्सिंग को रिक्त कराया गया ।

मामले के दो आरोपियों रणजीतसिंह एवं मदनसिंह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज़ किया है । पुलिस टीम को आरोपियों की तलाश है । पांच दिनों से दोनों फरार हैं ।

IMG 20221108 WA0081

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तराणेकर एसडीएम रविन्द्र परमार के नेतृत्व में आरोपियों के पक्के गोडाउन और मकान पर कार्यवाही हुई ।

अधिकारियों के मुताबिक आरोपी शीघ्र पकड़े जाएंगे । पुलिस टीम सर्चिंग कर रही है ।