Mandsaur News – इंडिया गठबंधन मजबूत , भाजपा भ्रमित कर रही है, लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन पूरे भारत में भाजपा को हराएगा – कांग्रेस समन्वयक श्री गुर्जर

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां , पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बैठक हुई

481

Mandsaur News – इंडिया गठबंधन मजबूत , भाजपा भ्रमित कर रही है, लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन पूरे भारत में भाजपा को हराएगा – कांग्रेस समन्वयक श्री गुर्जर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा समन्वयक पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक शनिवार जिला कांग्रेस कार्यालय मंदसौर पर ली।

इस बैठक में मंदसौर-नीमच जिले के कांग्रेस पार्टी सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने श्री गुर्जर से वन टू वन चर्चा की।

कोई चार घंटे से अधिक समय श्री गुर्जर कांग्रेस कार्यालय में रहे और अधिकांश कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से प्रत्यक्ष बातचीत की । लोकसभा चुनाव प्रत्याशी और संगठन बारे में फ़ीडबैक प्राप्त किया ।

IMG 20240127 WA0065

इस संबंध में इस प्रतिनिधि से हुई बातचीत में श्री गुर्जर ने बताया कि हम तैयार हैं और आगामी लोकसभा के लिए कार्यकर्ताओं से मिलकर जानकारी एकत्र कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी नेतृत्व को देंगे

 

IMG 20240127 WA0064

लोकसभा समन्वयक पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बूथस्तर पर कार्य करें व धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोगों को अपने संगठन से जोड़ने का कार्य तत्परता से करें। निष्क्रिय पदाधिकारी को तुरंत हटाया जाए।

 

श्री गुर्जर ने कहा जिस प्रकार मंदसौर विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने कार्य किया इसी प्रकार सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरे लोकसभा क्षेत्र में कार्य करते हैं तो लोकसभा में जीत हमारी सुनिश्चित है। बीस साल बाद एकजुटता से लड़ते हुए मंदसौर विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती है , आपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी ओर कहा कि ऐसे ही प्रयास सारे संसदीय क्षेत्र की आठ सीटों पर करने की जरूरत है । आपने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी कार्यकर्ता अपने को कमजोर नहीं समझें निश्चित ही समन्वय और एकजुटता से भाजपा को हराया जासकता है ।

 

श्री गुर्जर ने कहा देश में इंडिया गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है नित नई चाल चलकर इस गठबंधन को भाजपा तोड़ना चाहती है पर इस बार इंडिया गठबंधन पूरे भारत में भाजपा को कड़ी टक्कर देकर हराएगा।

भाजपा भ्रमित करते हुए कुप्रचार कर रही है इससे सावधान रहने की सलाह दी ।

 

श्री गुर्जर ने पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण स्तर पर जाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर काम करें।

 

स्वागत भाषण मंदसौर विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि मंदसौर जिले में संगठन पूरी तरह मजबूत है हर कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से लोकसभा चुनाव में कार्य करने के लिए तैयार है।

 

श्री जैन ने बताया कि मंदसौर जिले में विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 30 जनवरी को आयोजित होंगे, जिसमें प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा भोपाल और दिलीप सिंह गुर्जर खाचरोद मार्गदर्शन करेंगे । जिलाध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि संगठन में निष्क्रीय लोगों को हटाकर नए और सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल नीमच, पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय , जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, विधानसभा प्रत्याशी रहे उमरावसिंह गुर्जर नीमच, राकेश पाटीदार सीतामऊ, परशुराम सिसोदिया मल्हारगढ़ , महेंद्रसिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, जिला संगठन मंत्री राजेशसिंह रघुवंशी, प्रदेश युवक कांग्रेस महामंत्री सोमिल नाहटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर, जनपद पंचायत सदस्य विकास दशोरा, गोपाल विश्वकर्मा, सुरेश पाटीदार, ईश्वरलाल धाकड़, ब्लॉक मल्हारगढ़ अध्यक्ष अनिल शर्मा, बसंतीलाल सोलंकी, वीरेंद्र सिंह हाडा, कृपालसिंह, ब्रजेश मित्तल नीमच, कन्हैयालाल पाटीदार, जिला कांग्रेस पदाधिकारी ओम सिंह भाटी हल्दुनि, गोविंदसिंह पवार, कांतिलाल राठौर, लियाकत शेख, अजहर हयात मेव, संजय सोनी, प्रवीण मागरिया, मनजीत सिंह टुटेजा ,जगदीश धनगर, अजय लोढ़ा ,अंजू तिवारी, इष्टा भाचावत, रविंद्र पाटीदार, आदित्य पाटील, कमलेश सोनी(लाला), अनिल बोराना, सुनील बसेर, संदीप सलोद, विजेश मालेचा , विश्वास दुबे, रमेश सिंगार, अशोक खींची, शक्तिदानसिंह सिसोदिया, तुलसीराम पाटीदार,जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह गुर्जर ,तरुण बाहेती नीमच, विक्रम विद्यार्थी , हिदायतुल्ला खान, शुभम कुमावत, घनश्याम कुमावत, अंबालाल हिंगोरिया, संगठन जिला प्रवक्ता राजनारायण लाड़ सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारी, मंडलम, सेक्टर, बीएलए व संसदीय क्षेत्र से आए सैकड़ो कार्यकर्ता इस उपस्थित थे।

 

संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया आभार मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा ने माना।

—————