Mandsaur News – तकनीकी ज्ञान में भारत के सीए दुनिया भर में अपनी प्रतिभा को स्थापित कर चुके है-राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी

मंदसौर में हुआ सीए ब्रांच का शुभारंभ

467

Mandsaur News – तकनीकी ज्ञान में भारत के सीए दुनिया भर में अपनी प्रतिभा को स्थापित कर चुके है-राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। सीए इंस्टीट्यूट निरन्तर डिजिटल तकनीक को अपनाकर विश्व में अपना परचम लहरा रहा है और इसमें हमारे सभी सदस्य पूरी तत्परता व निष्ठा के साथ अपना योगदान दे रहे हैं । तकनीकी ज्ञान में भारत के सीए दुनिया भर में अपनी प्रतिभा को स्थापित कर चुके हैं।

उक्त विचार दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी ने इंस्टीट्यूट की मन्दसौर जिला ब्रांच के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

IMG 20231226 WA0061

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने आश्वस्त किया कि सीए ब्रांच मन्दसौर को शासन से जहाँ भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वे सदैव तत्पर रहेंगे ।

IMG 20231226 WA0058

प्रारंभ में मन्दसौर सीए ब्रांच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि सीए साथियों ने सपना संजोया था कि शीघ्र ही मंदसौर मे ब्रांच लेकर आयेगे वह सपना आज साकार हो गया यह सभी के पुरुषार्थ, लगन,सकारात्मक सोच एवं समन्वयता से संभव हो सका है।

आपने ब्रांच की गतिविधियों के बारे में सदन को अवगत कराते हुए बताया कि मन्दसौर सीए चेप्टर निरन्तर 17 वर्षों से सीए सदस्यों व विद्यार्थियों के लिये शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और वर्ष 2016 में मंदसौर चैप्टर को स्टार चेप्टर का अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है।

ब्रांच में लाइब्रेरी, गाइडेंस, विभिन्न विषयों पर लेक्चरर्स, ट्रेनिंग, क्लासेस आदि की सुविधाए स्टूडेंट को मिल सकेगी।

IMG 20231226 WA0062

कार्यक्रम को पास्ट प्रेसिडेंट सीए मनोज फणनीस, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए रंजीतकुमार अग्रवाल, सेंट्रल कौंसिल सदस्य सीए केमिशा सोनी व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने भी संबोधित करते हुए नवीन ब्रांच के लिये शुभकामनाएँ व्यक्त की ।

 

कार्यक्रम मे सेन्ट्रल कौंसिल सदस्य सीए अनुज गोयल, सीए अभय छाजेड़, रीजनल कौंसिल सेक्रेटरी सीए कीर्ति जोशी, रीजनल कौंसिल सदस्य सीए शरद जैन, सीए चर्चिल जैन, सीए आनंद जैन, आयकर अधिकारी संजीव मलिक, जीएसटी अधिकारी मधुकर, कर सलाहकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, आर्टिकल्स, स्टूडेंट सहित अहमदाबाद, इन्दौर, रतलाम, उज्जैन, जावरा, मनासा, नीमच, भीलवाडा, प्रतापगढ़ एवं अन्य क्षेत्रो से भी सीए साथी उपस्थित हुए थे।

 

मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए विरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष सीए दिनेश जैन, सचिव सीए नयन जैन, कोषाध्यक्ष सीए विकास भंडारी, मैनेजिंग कमेटी सदस्य सीए राजेश मंडवारिया, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल व सीए अर्पित नागदा ने स्वागत किया। स्वागत गीत श्रीमती सुरभि भंडारी ने प्रस्तुत किया तथा अतिथि परिचय सीए दिनेश जैन ने दिया।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए अंकित नागर,सीए रोहन सोमानी, सीए मयंक जैन, सीए रितेश पारिख, सीए योगेंद्र जैन, सीए आयुष जैन, सीए अर्पित मेहता, सीए अमन मेहता, सीए नितेश भदादा, सीए अंकुश जैन, सीए अंकित श्रीमाल, सीए अर्पित नागर,सीए रचित जैन, सीए गौरव गुप्ता, सीए आशीष जैन, सीए पंकज सोनी, सीए कमलेश पाटीदार, सीए राजेश जैन, सीए सत्यनारायण काला, सीए चेतन गुप्ता आदि का विशिष्ट सहयोग रहा।

कार्यक्रम का संचालन सीए राजेश मंडवारिया व महक मंडवारिया ने किया। आभार प्रदर्शन सचिव सीए नयन जैन ने किया।