Mandsaur News – जिले में चिकित्सा सुविधाओं की कमी से हो रही परेशानी

931

Mandsaur News – जिले में चिकित्सा सुविधाओं की कमी से हो रही परेशानी

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के अलावा शामगढ़, नारायणगढ़, सुवासरा, गरोठ की एक्सरे मशीनें कई दिनों से बंद पड़ी हैं। कोरोना काल में जनसहयोग और विधायक निधि द्वारा विशेष रूप से 80लाख रुपये लागत से स्थापित आरटीपीसीआर मशीन बंद है।

जिला अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों, टेक्नीशियनों, नर्सिंग और कंपाउंडर स्टॉफ की कमी है। कोरोना में विशेष सेवाएं दे रहे आयुष चिकित्सक, टेक्निकल स्टॉफ की सेवा अवधि अचानक समाप्त कर दी गई।

Mandsaur News - जिले में चिकित्सा सुविधाओं की कमी से हो रही परेशानी

इन सारी परिस्थितियों का सामना जिला अस्पताल और जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को करना पड़ रहा है। ग्रीष्म काल और आने वाले मानसून सत्र से मौसमी बीमारियों का प्रकोप है।


Read More… MP राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के दो और कांग्रेस का एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित 


शासकीय अस्पतालों में प्रतिदिन हजारों मरीज़ पहुँचते हैं पर उपचार, परीक्षण, जांच और एक्सरे आदि बराबर नहीं हो रहे।

गत दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जिले की वर्चुअल समीक्षा बैठक में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने आरटीपीसीआर मशीन चालू कराने और आयुष चिकित्सकों, टेक्नीशियन नियुक्ति का मुद्दा रखा पर अब तक कुछ नहीं हुआ है।

जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौड़ के मुताबिक जिला अस्पताल की एक व ब्लॉक स्तर की पांच एक्सरे मशीनें टेक्नीशियन के अभाव में बंद पड़ी हैं।

आरटीपीसीआर मशीन भी शुरू नहीं हुई। शासन को टेक्नीशियन कमी का पत्रक भेजा है।

जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं जिला मुख्यालय के सिविल हॉस्पिटल में चिकित्सक और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाने से भारी ओर अतिरिक्त राशि व्यय कर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए विवश हैं।