Mandsaur News – अभिभाषकों की हड़ताल से बढ़ी समस्या – क्लांइट होरहे परेशान – समाधान के लिए न्यायाधीश ने समिति बनाई

मंदसौर कोर्ट में वकीलों ने विरोध में बनाये पकोड़े और हलवा

974

Mandsaur News – अभिभाषकों की हड़ताल से बढ़ी समस्या – क्लांइट होरहे परेशान – समाधान के लिए न्यायाधीश ने समिति बनाई

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । आज लगातार छठे दिन भी मंदसौर नगर के न्यायालय में कार्य से विरत रहे सभी वकील ।
मामले के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत दिनों महिला अधिवक्ता द्वारा कोर्ट परिसर में शेड निर्माण कराया गया जो बिना अनुमति का होकर , महिला अधिवक्ता मंदसौर बार एसोसिएशन की सदस्य नहीं होने पर भी यह शेड बनाया गया , यह संज्ञान में आने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर हटवाया गया ।

WhatsApp Image 2022 11 17 at 7.50.04 PM 1

WhatsApp Image 2022 11 17 at 7.50.04 PM

इस बात पर वकील एवं अभिभाषक संघ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीधे हड़ताल करते हुए कार्य से विरत होगये ।
बताया गया है कि संबंधित पक्षों के बीच अप्रिय संवाद भी हुआ जिसके कारण मामले को हवा मिली और 16 नवम्बर को बार एसोसिएशन की साधारण सभा की हुई मीटिंग में कार्य से विरत रहते हुए हड़ताल जारी रखने का निर्णय किया गया ।
बार के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार , सचिव ललित मखीजा , उपाध्यक्ष अजय भावसार , एडवोकेट दिलीप देवड़ा आदि ने बताया कि प्रधान जिला न्यायाधीश की हठधर्मिता है , महिला अधिवक्ता के बैठने के लिए निर्मित शेड अकारण हटवा दिया ।

बार के अध्यक्ष श्री पंवार ने बताया कि
6 दिनों बाद भी सकारात्मक पहल नहीं की गई इसके कारण संगठन आहत हुआ है ।
बुधवार को बार एसोसिएशन ने प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद , जबलपुर , मुख्य न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर को पत्र लिखकर जिले के प्रधान न्यायाधीश की शिकायत की है ।
बार एसोसिएशन मंदसौर ने जिले के तहसील मुख्यालय , रतलाम , उज्जैन , नीमच जिले के अभिभाषक संघों से भी मांग और हड़ताल का समर्थन का पत्रक भेजा है ।

आज बार के वकीलों ने विरोध स्वरूप कोर्ट परिसर में ही पकोड़े तले , हलवा बनाया और आपस में ग्रहण किया ।
तोप वाले बालाजी मंदिर समीप टेंट लगाकर नारेबाजी की , झांझ मंजीरे बजाए ।
वकीलों ने तो न्यायाधीश के तबादले की मांग भी जबलपुर भेजे पत्र में की है ।
समाचार लिखे जाने तक हड़ताल जारी है और कोर्ट परिसर में भट्टी , चूल्हे पर पकोड़े तले और सूजी हलवा निर्माण वितरण चलता रहा ।
प्रशासन और पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है ।
इधर लगातार चल रही हड़ताल से दीवानी , फौजदारी व अन्य कोर्ट मामलों के क्लाइंट परेशान होरहे हैं ।
ग्राम भालोट के बालचंद्र ने बताया कि अभी बुआई , खाद और अन्य खेती काम जरूरी हैं किंतु कोर्ट में काम प्रभावित होने से भटकने को मजबूर हैं । ऐसे अन्य पक्षकार भी परेशान होते रहे ।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजीतसिंह ने समाधान के लिए एवं समिति गठित की है , जो वस्तुस्थिति की समीक्षा , नियमित कार्यरत वकीलों के स्थान व अन्य मुद्दों पर रिपोर्ट देगी उस आधार पर विचार कर निर्णय करेंगे ।
न्यायाधीश श्री अजीतसिंह ने बताया कि समिति में बार एसोसिएशन अध्यक्ष को भी नामित किया गया है ।