Mandsaur News – मंदसौर नगर पालिका की महीनों से बंद पड़ी लिफ़्ट – मानव अधिकार आयोग ने तीन सप्ताह में कलेक्टर व सी एम ओ से मांगा जवाब

बुजुर्गों महिलाओं दिव्यांग जनों को होरही असुविधा

279

Mandsaur News – मंदसौर नगर पालिका की महीनों से बंद पड़ी लिफ़्ट – मानव अधिकार आयोग ने तीन सप्ताह में कलेक्टर व सी एम ओ से मांगा जवाब

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । एक शताब्दी पूर्व की स्थापित और प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका में प्रमुख मंदसौर नगर पालिका कार्यालय गांधी चौराहे पर लगी एकमात्र लिफ़्ट पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है ।

चार मंजिला नगर पालिका कार्यालय में प्रतिदिन सैंकड़ों नागरिकों , बुजुर्गों , महिलाओं और दिव्यांग जनों का आना – जाना होता है किंतु लगाई गई लिफ़्ट बंद रहने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । नागरिकों को सीढ़ियों के द्वारा तीन मंजिल चढ़ना उतरना पड़ रहा है ।

IMG 20240409 WA0105

मंदसौर जिले के आयोग मित्र के माध्यम से मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का ध्यान आकर्षित कराए जाने पर आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री मनोहर ममतानी एवं सम्मानित सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने जनसुविधा की दृष्टि से तत्काल संज्ञान लेते हुए मंगलवार को मंदसौर जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीरकुमार सिंह से मामले की जांच कराने , लिफ़्ट के सुचारू संचालन , वृद्धजनों एवं दिव्यांग जनों के लिए विशिष्ट सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये हैं ।