Mandsaur News – लोकायुक्त टीम ने केमिस्ट को रंगे हाथों पकड़ा – प्रकरण दर्ज 

415

Mandsaur News – लोकायुक्त टीम ने केमिस्ट को रंगे हाथों पकड़ा – प्रकरण दर्ज 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । शुक्रवार शाम लोकायुक्त उज्जैन टीम के डीएसपी राजेश पाठक एवं सुनील तालान के नेतृत्व में शिकायती आवेदन आधार पर कार्यवाही करते हुए मंदसौर केमिस्ट के मनीष चौधरी को 26 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा ।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार लखन पाटीदार पिता कृष्ण कुमार पाटीदार मल्हारगढ़ मार्ग , नारायणगढ़ हरसोल जिला मंदसौर से मनीष चौधरी द्वारा नकदी रुपये 26 हजार लेते हुए पकड़ा है । बताया गया कि यह राशि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा ड्रग लायसेंस के एवज में मांगी गई यह राशि मनीष चौधरी के माध्यम से ड्रग इंस्पेक्टर को दी जाना थी ।

लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा 7 1988 ( संशोधन 2018 ) में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है । पूछताछ कर कार्यवाही जारी है ।