Mandsaur News  – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आवारा कुत्तों के हमले से बालिका की मृत्यु के मामले में लिया संज्ञान

मंदसौर कलेक्टर एवं भानपुरा सीएमओ से 15 दिन में मांगा जवाब

386

Mandsaur News  – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आवारा कुत्तों के हमले से बालिका की मृत्यु के मामले में लिया संज्ञान

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

 

🔸आवारा कुत्तों के हमले से बालिका की मृत्यु

 

मंदसौर जिले के भानपुरा नगर के पास ग्राम लोटखेड़ी में आवारा कुत्तों द्वारा एक 12 वर्षीय बालिका के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। ग्राम लोटखेड़ी में रहने वाली बालिका अकेले ही अपने खेत की तरफ जा रही थी, तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। बालिका के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन जब उसे खोजने पहुंचे तो बालिका लहूलुहान हालत में मिली। परिजनों ने बालिका को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंदसौर श्री दिलीप कुमार यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ( CMO ) भानपुरा-मदंसौर से मामले की जांच कराकर बालिका की मृत्यु के सम्बन्ध में स्पष्ट प्रतिवेदन तथा मृतका के परिजन को दी गई आर्थिक मुआवजा राशि एवं आवारा कुत्तों से क्षेत्र के रहवासियों, विशेष कर बच्चों एवं वृद्धजन के सुरक्षा के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।

🔸

इधर मंदसौर नगर में भी लावारिस और आवारा श्वानों की बहुतायत और बच्चों , महिलाओं बुजुर्ग एवं नागरिकों पर आए दिन होरहे हमलों और डॉग बाइट से त्रस्त स्थिति पर नियंत्रण के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने नगरपालिका सीएमओ सुधीरकुमार सिंह को पत्र दिया है और चेतावनी दी है कि तत्काल संज्ञान लेवें अन्यथा आंदोलन करेंगे ।