Mandsaur News -अंतरिम बजट 2024 में रेलवे माध्यम से मंदसौर संसदीय क्षेत्र को मिली 500 करोड़ से अधिक की राशि

नीमच-रतलाम दोहरीकरण के साथ नीमच-बड़ी सादड़ी नवीन रेल लाईन के कार्य में आएगी तेजी - सांसद श्री गुप्ता

899

Mandsaur News -अंतरिम बजट 2024 में रेलवे माध्यम से मंदसौर संसदीय क्षेत्र को मिली 500 करोड़ से अधिक की राशि

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर -। केंद्र सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट प्रावधानों में रेलवे के माध्यम से मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र की बड़ी सौगात मिली है

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट गुरूवार को सदन में पेश हुआ।
साल 2024-25 के बजट में मध्य प्रदेश को 15143 करोड रुपए का आवंटन हुआ है जो अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है ।

प्रस्तुत अंतरिम बजट में मंदसौर संसदीय क्षेत्र को रेलवे के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली यह जानकारी देते हुए सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र को दोहरीकरण, नवीन रेल लाईन एवं ओवरब्रिज के लिए 500 करोड़ से अधिक राशि का आवंटन बजट में हुआ। इस बजट से संसदीय क्षेत्र में रेलवे व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। बजट 2024-25 में नीमच-रतलाम दोहरीकरण 133 किमी के लिए 400 करोड़ रूपएं की राशि आवंटित हुई।

वहीं नीमच – बड़ी सादडी ( राजस्थान ) नई रेल लाईन 48 किमी के लिए 100 करोड़ रूपएं की राशि आवंटित हुई। इसी के साथ ही पिपलिया मंडी ओवरब्रिज व संजीत फाटक ओवरब्रिज के लिए एक-एक करोड़ रूपएं की राशि आवंटित हुई। इस राशि से इन ओवरब्रिज में पड़े अधूरे कार्यो में तेजी आएगी और ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण होगा। वहीं दोहरीकरण के लिए जारी राशि से ना सिर्फ काम में तेजी आएगी बल्कि काम तय समय से पूर्व हो जाएगा।

WhatsApp Image 2024 02 02 at 5.25.36 PM

सांसद श्री गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में इस रूट पर सिंगल ट्रेक होने के कारण उतनी ट्रेने नहीं चलती है। जब रतलाम-मंदसौर-नीमच रेलवे दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद जिन ट्रेनों को आउटर पर खड़ा रहना पड़ता है। उनको नहीं रहना पड़ेगा। ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा होगा। इससे आमजन को यात्रा करने में अधिक सुविधा होगी। इसके साथ ही मालगाडिय़ों का भी आवागमन अधिक होगा। तो व्यापारियों के साथ-साथ किसानों को भी अपनी उपज सीधे बड़े रूठ पर भेजने में आसानी होगी। दोहरीकरण से दक्षिण भारत, उत्तरभारत के पूर्वाचंल सहित अन्य बड़े स्टेशन से सीधे रूप से संसदीय क्षेत्र जुड़ जाएगा। वही नीमच-बड़ी सादड़ी रेल लाईन के कार्य में भी तेजी आएगी।

मंदसौर नीमच जावरा क्षेत्र लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना और विश्वास व्यक्त किया कि रेलवे के माध्यम से सारे क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि आएगी और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे ।