Mandsaur News – मन्दसौर पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जप्त

आरोपीयो के कब्जे से कुल 15 टन लोहे के खंभे , एक ट्रक एक कार जप्त की गई

155

Mandsaur News – मन्दसौर पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जप्त ।

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । जिले के शामगढ़ पुलिस ने चोरी गये सामान और वाहन सहित 5 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया ।

पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त विवरण अनुसार 30 अक्टूबर को फरियादी राजकुमार पाटीदार द्वारा अपनी रोड की साईट से लोहे के खंभे चोरी होने के संबध मे रिपोर्ट कराई गई जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शामगढ पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रभारी को पड़ताल के निर्देश दिये ।

ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ उदय सिह अलावा के नेतृत्व मे टीम का गठन कर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे, गरोठ ,बोलिया, भानपुरा भवानीमंडी के रुट के करीबन 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमे संदिग्ध वाहन काले रंग की स्कार्पियो व टाटा ट्र्क की पतारसी करते कड़ी से कडी जोड़ते वाहनो की पतारसी कर आरोपीयो की तलाश की गई

पकड़े गए आरोपी 1 शहजाद पिता सईद पठान निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी 2 इमरान पिता मुनीर खा पठान निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी 3. सागर पिता राजेश बेरवा निवासी बेरवा मोहल्ला पचपहाड 4. आशिक पिता गुड्डु अब्बासी निवासी डग रोड पचपहाड थाना भवानीमंडी 5 इमरान पिता अल्ताफ कुरेशी निवासी जामा मस्जिद के पास कसाई मोहल्ला पचपहाड थाना भवानीमंडी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया ।

प्रकरण मे कुल 05 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया शेष अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है ।

जप्त मश्रुकाः- कुल 15 टन लोहे के खंभे कीमती 12 लाख रुपये व एक आयशर वाहन कीमती 10 लाख रुपये व एक स्कारपियो कार कीमती 05 लाख रुपये जप्त की गई

इस कार्यवाही में टीम निरीक्षक उदय सिह अलावा ,अविनाश कुमार दिलीप सिँह , अजय मेडा ,इरफान खाँन , मनीष बनोधा , विशाल सिँह सुल्तान राहुल पाँचाल की सराहनीय भूमिका रही ।