Mandsaur News -मंदसौर के नरेन्द्र श्रीवास्तव मार्शल आर्ट में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

नई दिल्ली में विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग ने उपाधि प्रदान की

1034

Mandsaur News – मंदसौर के नरेन्द्र श्रीवास्तव मार्शल आर्ट में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। मार्शल आर्ट वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन संस्थापक नियुद्धाचार्य श्री नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूएचआरपीसी) द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
मंदसौर के नरेंद्र श्रीवास्तव को यह सम्मान प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट ‘‘नियुद्ध’’ को दुनिया में खेल के रूप में विकसित करने के उनके प्रयासों के लिए शुक्रवार 21 जुलाई को विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में डब्ल्यूएचआरपीसी मुख्यालय नई दिल्ली में संस्था प्रबंध निदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट श्री अंजनी कुमार द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर देशभर के नियुद्ध सहित अन्य खेलों के खिलाड़ी , प्रशिक्षक उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि श्री नरेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में नियुद्ध मार्शल आर्ट गतिविधियां जिले एवं प्रदेश में निरंतर चलाई जारही है । शासकीय दायित्वों के साथ आपने मार्शल आर्ट खेलों के उत्थान के लिए लंबी सेवाएं दी हैं ।
नियुद्ध खेलों में जिले और नगर की प्रतिभाओं ने प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है ।

श्री श्रीवास्तव को सम्मानित किए जाने पर वर्ल्ड नियुद्ध खेल समूह , मार्शल आर्ट खेल विधा प्रमुखों , विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , नियुद्ध फेडरेशन अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल , जनपरिषद मंदसौर चैप्टर संयोजक डॉ घनश्याम बटवाल , हॉकी एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह , प्रशिक्षक अविनाश उपाध्याय , जिले के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा , अशोक कुमार शर्मा , नियुद्ध कोच प्रवीण भंडारी , जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव कुलदीप सिंह चौहान , सहित अन्य खेल संगठनों ने नियुद्धाचार्य डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव को मंदसौर का और खेलों का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी है ।
मार्शल आर्ट नियुद्ध खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और प्रदर्शन में सुधार होगा ।