Mandsaur News -मीडियावाला ब्यूरो प्रमुख डॉ बटवाल , शिक्षकों व विद्यार्थियों का प्रेस क्लब ने किया अभिनंदन

मल्हारगढ़ प्रेस क्लब ने समारोह पूर्वक किया सम्मान 

506

Mandsaur News – मीडियावाला ब्यूरो प्रमुख डॉ बटवाल , शिक्षकों व विद्यार्थियों का प्रेस क्लब ने किया अभिनंदन 

( मीडिया वाला न्यूज़ ) 

मन्दसौर । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र जिले के मल्हारगढ़ में गत दिवस एक विशेष समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो प्रमुख डॉ घनश्याम बटवाल का सार्वजनिक अभिनंदन कर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकों एवं उच्च अंक प्राप्त प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया ।

नगर परिषद सभागार में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कृत जनपद विस्तार अधिकारी श्री लालबहादुर श्रीवास्तव , धर्म धाम गीता भवन ट्रस्ट सचिव एवं प्रमुख समाजसेवी पंडित अशोक त्रिपाठी , जिला भाजपा महामंत्री श्री राजेश दीक्षित ,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश कछावा , उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम प्रजापति , सद्भावना समिति संरक्षक समाजसेवी श्री ओमप्रकाश बटवाल , युवा नेता श्री आशीष विजयवर्गीय अतिथि थे ।

समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार , जनपरिषद स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी , एवं मानव अधिकार आयोग मित्र डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा कि पत्रकारिता को संविधान में विशेष दर्जा नहीं है पर समाज और जनसाधारण में भरोसे के आधार पर इसे प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है ।

आपने कहा कि हाल में हुए सर्वे में विधायिका , कार्यपालिका और न्यायपालिका की तुलना में मीडिया की विश्वसनीयता अधिक आंकी गई है , यह जन जन की आवाज़ का प्रतीक है ।

प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद अब सोशल मीडिया की एक्टिविटी बहुत बढ़ गई है ओर आज हर व्यक्ति संदेश का त्वरित आदान प्रदान कर रहा है ऐसे में सावधानी जरूरी होजाती है कि ऐसी सूचनाएं और संदेशों को नहीं फैलाएं जो वातावरण विषाक्त बनाती हो और सामाजिक , साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करता है ।

डॉ बटवाल ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय , अंतरप्रांतीय , प्रादेशिक , संभाग , जिला स्तर पर पत्रकारिता , लेखन , साहित्य , सेवा , खेलों आदि में पुरस्कार मिले , सम्मानित किया गया पर अपनों के द्वारा अपनों के बीच अपना सम्मान , अभिनंदन विशेष है और हृदय के अधिक क़रीब है । अपने पूर्वजों की जन्मस्थली और कर्मस्थली में मिल रहा सम्मान विशेष है ओर पवित्र है , आपने इस अभिनंदन सम्मान को मल्हारगढ़ की माटी को समर्पित करते हुए मातृभूमि को प्रणाम किया ।

अतिथियों ने डॉ घनश्याम बटवाल को शॉल , श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

IMG 20240919 WA0030

इस मौके पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों गीतांजलि कछावा , मोहिनी कुशवाहा , शिखा गुप्ता , लक्ष्मी तोडावल , सलोनी पाटीदार एवं श्रेष्ठ शिक्षकों श्री मुकेश साहू , श्री ललित कुमावत , श्री कैलाश चौधरी , श्री रामदयाल टेलर एवं श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया ।

IMG 20240919 WA0028

आरंभ में मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया ।

जिला भाजपा महामंत्री श्री राजेश दीक्षित , श्री लालबहादुर श्रीवास्तव , पंडित अशोक त्रिपाठी , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश कछावा , बैंककर्मी नेता एवं सद्भावना समिति प्रमुख श्री ओमप्रकाश बटवाल उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम प्रजापति श्री आशीष विजयवर्गीय ने संबोधित किया ।

IMG 20240919 WA0031

स्वागत उद्बोधन प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अशोक दक ने दिया । संरक्षक श्री मोहन सेन कछावा , वरिष्ठ पत्रकार श्री राधेश्याम बैरागी ने गतिविधियों की जानकारी दी । संचालन सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार श्री सूरजमल राठौड़ ने किया ।

IMG 20240919 WA0027

इस मौके पर डॉ बटवाल ने अपने द्वारा संपादित साहित्य संग्रह ” यथार्थ ” की प्रति प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अशोक दक को सम्मान स्वरूप भेंट की ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि , सभापति , पार्षद , गणमान्य जन , साहित्यकार , शिक्षक , विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।

IMG 20240919 WA0026

🔸शहीदों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

प्रेस क्लब के सम्मान समारोह के बाद डॉ घनश्याम बटवाल एवं अतिथियों , सम्मानित शिक्षकों ने अमर शहीद सरदार भगतसिंह , सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं के शहीद स्तंभ पर पहुंच कर माल्यार्पण किया और देश हित में किये बलिदान को याद करते हुए नमन किया ।