Mandsaur News – मंदसौर जिले में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ -संसदीय क्षेत्र का अंतिम आंकड़ा आना शेष

382

Mandsaur News – मंदसौर जिले में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ -संसदीय क्षेत्र का अंतिम आंकड़ा आना शेष

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले की चार विधानसभा सीटों पर लोकसभा के लिए हुए मतदान में युवाओं , महिलाओं बुजुर्गों ने अच्छा रुझान बताया और प्राप्त जानकारी के मुताबिक 75 . 35 प्रतिशत मतदान दर्ज़ हुआ है ।
अंतिम आंकड़ों की सूचना आना बाकी है ।

जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर के अनुसार संसदीय क्षेत्र के नीमच , जावरा की अंतिम सूची पश्चात ही अधिकृत आंकड़ा सामने आएगा ।

प्रातः काल1से ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर मतदान करने पहुंचे नागरिक । पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखने मे आया । 80 – 82 साल के बुजुर्गों महिलाओं ने भी मतदान केंद्रों पर पहुंच मतदान किया ।

बासाखेड़ी में 82 प्रतिशत मतदान की ख़बर है जबकि दलौदा के समीप ग्राम फतेहगढ़ में अपेक्षित मतदान नहीं हुआ । बताया गया है कि 900 से अधिक मतदाताओं में से मात्र 70 मत डाले गए । ग्रामीणों में किसी मुद्दे को लेकर नाराजगी रही ।

IMG 20240513 WA0126

2019 में मंदसौर लोकसभा में लगभग 78 प्रतिशत मतदान हुआ था । पुरुषों ने 81 फीसदी मताधिकार का उपयोग किया वहीं लगभग 74 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले ।

13 मई को मल्हारगढ़ में 78 प्रतिशत , मंदसौर में 75 , सुवासरा में 74 एवं गरोठ में 73 प्रतिशत मतदान की ख़बर है ।

जिले में सामान्य रूप से मतदान शांतिपूर्ण हुआ । छूट पुट मामले सामने आये समय पर निराकरण किया । राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ताओं ने भी सक्रियता बताई मतदान कराने में जुटे रहे ।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने परिवार सहित प्रातः मतदान किया ।
राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर , पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला , पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल , जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन , भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार , आदि ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान किया और सबसे मतदान की अपनी की ।