मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले में नगर निकाय निर्वाचन के दूसरे और आख़री चरण में बुधवार को 9 नगर परिषदों के 135 पार्षदों के लिए 80 . 62 फ़ीसदी मतदान हुआ ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौतमसिंह द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिले में वर्षा के बावजूद मतदान शांतिपूर्ण हुआ और मल्हारगढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक 87 प्रतिशत मतदान हुआ , जबकि पहली बार बनी भैंसोदामंडी नगर परिषद के लिए हुए मतदान में 76 प्रतिशत मत डाले गये ।
प्रथम चरण में मंदसौर एवं नगरी के लिए मतदान हुआ , बुधवार को मल्हारगढ़ , भैंसोदामंडी , पिपलियामंडी , नारायणगढ़ , सीतामऊ , सुवासरा , शामगढ़ , गरोठ , भानपुरा में मतदान हुआ ।
Read More… 16 Mayoral Elections : सभी 16 महापौर पदों पर कड़े मुकाबले, बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती!
2 लाख 12 हजार से अधिक मतदाताओं में से 91 हजार मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया ।
जिले का ओसत मतदान 80 फ़ीसदी से अधिक रहा जबकि जिला मुख्यालय मंदसौर में मात्र 66 प्रतिशत मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में बटन दबाया ।
कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के साथ जिला पंचायत सी ई ओ कुमार सत्यम ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और मतदाताओं से संवाद किया । बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के साथ युवाओं ने भी उत्साह से मतदान प्रक्रिया में भाग लिया ।
9 नगर परिषद के लिए चुने जाने वाले 135 पार्षदों हेतु 495 उम्मीदवार मैदान में हैं ।
भाजपा , कांग्रेस , आप के अलावा निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहे जिनके भाग्य का निर्णय ईवीएम मशीनों में बंद होगया है ।
निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 9 नगर परिषद की मतगणना 20 जुलाई को और मंदसौर तथा नगरी की मतगणना 17 जुलाई को होगी ।