Mandsaur News – नगर निकाय चुनाव – नाम वापसी के बाद भी घमासान रहेगा

भाजपा - कांग्रेस के बागी मैदान में आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी उतारे जिले में 672 अब चुनाव लड़ेंगे

539

 

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले की एक नगरपालिका मंदसौर एवं 10 नगर परिषदों के शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये ।

जिले में नाम वापसी के बाद 672 अब भी मैदान में लड़ेंगे ।

इसके पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं द्वारा चुनावों में अधिकृत उम्मीदवारों के सामने खड़े पार्टी के अन्य लोगों के नाम वापसी की खासी मशक्कत की गई ।

मंदसौर नगरपालिका में 40 वार्डो में 238 नामांकन भरे गए । आखिर में अब 129 प्रत्याशी मैदान में हैं ।

निर्दलियों की बहुलता है । कुछ निर्दलीय विजेता होसकते हैं ? भाजपा – कांग्रेस दोनों ही दलों के कार्यकर्ता , पार्टी पदाधिकारी बागी होकर चुनाव में डटे हैं ।

मंदसौर जिले में नगरपालिका मंदसौर सहित सीतामऊ नगर परिषद में आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं , इन्हें झाड़ू चुनाव चिन्ह आवंटन हुआ ।

IMG 20220623 WA0047

मंदसौर नगरपालिका के 14 वार्डो में भाजपा – कांग्रेस की सीधी टक्कर है ।

वहीं वार्ड नम्बर 11 में सर्वाधिक 8 उम्मीदवार मैदान में हैं ।

बागी कांग्रेस के और भाजपा दोनों दलों के हैं अब नाम वापसी स्थिति स्पष्ट होने पर दोनों पार्टियां क्या कदम उठाती हैं , यह दिलचस्प होगा ।

क्योंकि पूर्व में भी बागी बन चुनाव लड़े और जीते उन्हें पार्टी ने स्वीकार किया है । इसके चलते भाजपा के संगठन में रहे और पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सुनील जैन वार्ड 11से निर्दलीय खड़े हैं । वार्ड 13 में पूर्व पार्षद चंचल संदीप मंडोवरा और वार्ड 21 से पूर्व पार्षद रानी विजय गुर्जर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं । कांग्रेस के पूर्व पार्षद लियाकत नीलगर की पत्नी नरगिस नीलगर निर्दलीय खड़ी हुई हैं

 

जिले की अन्य नगर परिषदों भैंसोदा मंडी , पिपलियामंडी , नारायणगढ़ , मल्हारगढ़ , सीतामऊ , सुवासरा , शामगढ़ , गरोठ , भानपुरा और नगरी में भी कमोबेश यही स्थिति है जहां दोनों पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने बागी मैदान में डटे हुए हैं ।

 

जिले में नगरपालिका मंदसौर के लिए 40 और दस नगर परिषद के लिए 150 पार्षदों का निर्वाचन होना है ।

दो चरणों में मतदान होगा । मंदसौर एवं नगरी में 6 जुलाई और शेष 9 में 13 जुलाई को मतदान कराया जायेगा

 

भाजपा , कांग्रेस , आम आदमी पार्टी और निर्दलीयों द्वारा चुनावी प्रचार गति पकड़ रहा है । अलसुबह से देर रात तक घर घर दस्तक दी जारही है ।

कहीं विरोध तो कहीं समर्थन के नजारे

रोजाना मिल रहे हैं ।

कुछ वार्डो में सड़क – पानी – बिजली की समस्याओं को लेकर मतदान के बहिष्कार की चेतावनी भी मिल रही है , कहीं अन्य वार्डो के दावेदार दूसरे वार्डो से चुनाव लड़ रहे इसका विरोध भी देखा गया है । वहीं अनारक्षित वार्डो में ओबीसी , और पिछड़े वर्गों के उम्मीदवार उतारे गये इसका आक्रोश भी क्षेत्र के मतदाताओं में है ।

बहरहाल निर्वाचन प्रक्रिया जारी है । सभी संबंधित लोग अपनी तैयारी में जुटे हैं ।