Mandsaur News – नगर पालिका ने विभिन्न मामलों के लंबित 850 प्रकरणों को दी मंजूरी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर ।नगर पालिका परिषद की बहु प्रतीक्षित पी.आई.सी. की बैठक गत दिवस संपन्न हुई । मीटिंग में 850 प्रकरणो को मंजूरी प्रदान की गई ।
नगर पालिका परिषद की पी.आई.सी. (प्रेसिडेंट इन काउंसिल) की आयोजित विशेष बैठक अध्यक्षता
न.पा. अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने की ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह एवं नगर पालिका अधिकारियों ने विभिन्न विषयों के लंबित मामलों की विवरणी प्रस्तुत की
इस बैठक में पी.आई.सी. सदस्यों के सम्मुख मीटिंग में 850 प्रकरण विचारार्थ रखे गए इन 850 प्रकरणों में 61 प्रकरणों को छोड़ शेष सभी नामांतरण एवं लीज अवधि वृद्धि के प्रकरण शामिल है ।
नगर पालिका परिषद की पी.आई.सी. की बैठक में नगर पालिका सभापति सत्यनारायण भाम्भी , निलेश जैन श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी ,श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार ,श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ,रमेश ग्वाला श्रीमती शांति दिनेश फरक्या के साथ नगर पालिका कर्मियों की उपस्थिति रही ।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने बताया कि परिषद लंबित मामले शीघ्र निपटारा करने को वचनबद्ध है । इस दिशा में गत दिवस एकसाथ 850 मामले निपटाए गये हैं ।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार नगर की 30 अवैध कॉलोनियों को वैध किये जाने की सूची जारी की गई है शेष को भी शीघ्र किया जारहा है । इसमें मात्र 30 प्रतिशत विकास शुल्क जमा कर अन्य सुविधाएं नगर पालिका के माध्यम से मिल सकेगी ।